India China Ladakh Border News: बिना हथियार के करीब 8 घंटे लड़ते रहे भारतीय जवान, चीन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर किया था हमला

By सुमित राय | Published: June 17, 2020 06:39 PM2020-06-17T18:39:01+5:302020-06-17T18:47:48+5:30

India China Ladakh Border News: लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे।

China finds out the number of Indian soldiers with thermal imaging drone, then increases its troops and attacks | India China Ladakh Border News: बिना हथियार के करीब 8 घंटे लड़ते रहे भारतीय जवान, चीन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाकर किया था हमला

लद्दाख: भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार को गलवान घाटी में झड़प हुई थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय सेना के साथ लद्दाख में सोमवार को हुई झड़प चीनी सेना की सोची-समझी साजिश थी।चीनी सेना ने इमेजिंग ड्रोन के जरिए भारतीय सेना को ट्रेस किया था और फिर झड़प को अंजाम दिया था।

India China Ladakh Border News: लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना के साथ हुई यह झड़प चीनी सेना की सोची-समझी साजिश थी। चीनी सेना ने इमेजिंग ड्रोन के जरिए भारतीय सेना को ट्रेस किया था और फिर झड़प को अंजाम दिया था। चीनी सेना ने झड़प से पहले सैनिकों की संख्या काफी बढ़ा दी थी और भारतीय जवानों से 5 गुना ज्यादा संख्या में चीनी सैनिक मौजूद थे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

भारतीय जवानों ने बिना हथियारों के किया सामना

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर सभी तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया और कुछ जवानों के मुंह पर बंदूक अड़ाकर उन्हें आखिरी सांस तक टॉर्चर करते रहे। वहीं भारतीय जवान बिना हथियार के बहादुरी के साथ लड़ते हुए हालात को संभालते रहे, क्योंकि वह हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे।

करीब 8 घंटे तक चली दोनों सेनाओं के बीच झड़प

हमले में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू साथियों को लेकर यह देखने गए थे कि वादे के मुताबिक चीन ने अपने सैनिक हटाए हैं या नहीं? इस बीच, चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों को घेरकर हमला कर दिया। करीब शाम चार बजे शुरू हुई झड़प रात 12 बजे तक चलती रही।

भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना ने बताया है कि शहीद हुए जवानों में 15 जवान बिहार रेजिमेंट से थे। इसके अलावा पंजाब रेजिमेंड के 3, 81 एमपीएससी रेजिमेंट और 81 फील्ड रेजिमेंट के एक-एक जवान शहीद हुए हैं। इस खूनी झड़प पर घायल चार भारतीय जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Web Title: China finds out the number of Indian soldiers with thermal imaging drone, then increases its troops and attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे