CBI ने चेन्नई के आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में जब्त की अश्लील सामग्री

By भाषा | Published: October 16, 2019 06:03 AM2019-10-16T06:03:28+5:302019-10-16T06:03:28+5:30

सीबीआई ने चेन्नई के एक आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अश्लील सामग्री जब्त की है। दरअसल जर्मनी ने सास्चे ट्रैप्पके के बारे में सूचना दी थी जिसे उस देश में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

Child porn on WhatsApp groups: CBI seizes material from Chennai-based accused | CBI ने चेन्नई के आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में जब्त की अश्लील सामग्री

File Photo

सीबीआई ने दावा किया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वाट्सऐप समूह के जिन सात भारतीय लोगों के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री साझा करने का मामला दर्ज किया था, उनमें से एक के पास से बड़ी मात्रा में अश्लील सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सिंतबर के अंतिम सप्ताह में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने सभी सात आरोपियों के घरों पर छापे मारे थे।

दरअसल जर्मनी के प्रशासन ने एजेंसी के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) से इन लोगों का नंबर साझा किया था। तलाश के दौरान एजेंसी ने 11 मोबाइल फोन, दो हार्ड डिस्क, 11 सिम कार्ड, दो मोमेरी कार्ड और दो पेन ड्राइव बरामद किया जिसे इलेक्ट्रॉनिक फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

एजेंसी ने चेन्नई के एक आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अश्लील सामग्री जब्त की है। दरअसल जर्मनी ने सास्चे ट्रैप्पके के बारे में सूचना दी थी जिसे उस देश में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

ट्रैप्पके ने यह खुलासा किया था कि वह 29 अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप समूह का हिस्सा था और इस पर 24 नवंबर, 2015 से आठ जुलाई, 2016 के बीच बाल यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री साझा की गई थी। इस ग्रुप में कुल 483 लोग शामिल थे, जिसमें सात मोबाइल नंबर भारत के थे। 

Web Title: Child porn on WhatsApp groups: CBI seizes material from Chennai-based accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे