भारत के लिए पाकिस्तान से कहीं अधिक बड़ा खतरा है चीन: सीडीएस बिपिन रावत

By विशाल कुमार | Published: November 13, 2021 03:22 PM2021-11-13T15:22:26+5:302021-11-13T15:25:04+5:30

चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि चीन हमारा दुश्मन नंबर 1 है. उत्तरी सीमाओं पर खतरा बहुत बड़ा है. हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अगर वे गलवान जैसी घटना को दोबारा अंजाम देते हैं तो उन्हें पिछली बार की तरह ही दोबारा मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.

chief-of-defence-staff-general-bipin-rawat-says-china-is-biggest-security-threat pakistan | भारत के लिए पाकिस्तान से कहीं अधिक बड़ा खतरा है चीन: सीडीएस बिपिन रावत

सीडीएस जनरल बिपिन रावत. (फाइल फोटो)

Highlightsजनरल बिपिन रावत ने कहा कि चीन, भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा है.भारत जमीन से लेकर समुद्र तक कहीं भी ऐसे खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार.सीमा विवाद को हल करने में विश्वास और बढ़ते संदेह की कमी सबसे बड़ी बाधा है. 

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि चीन, भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा है और यह पाकिस्तान से कहीं अधिक बड़ा है. हालांकि, भारत जमीन से लेकर समुद्र तक कहीं भी ऐसे खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

जनरल रावत ने गुरुवार देर रात कहा कि ने कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि चीन हमारा दुश्मन नंबर 1 है. उत्तरी सीमाओं पर खतरा बहुत बड़ा है. हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अगर वे गलवान जैसी घटना को दोबारा अंजाम देते हैं तो उन्हें पिछली बार की तरह ही दोबारा मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.

जनरल रावत पिछले 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों के संघर्ष का उल्लेख कर रहे थे.  इसमें 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे. वहीं चीनी सेना के कम से कम चार जवान मारे गए थे.

रावत ने कहा कि परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसियों के बीच सीमा विवाद को हल करने के रास्ते में विश्वास और बढ़ते संदेह की कमी सबसे बड़ी बाधा है. 

पिछले महीने, भारतीय और चीनी सैन्य कमांडरों के बीच 13 वें दौर की सीमा वार्ता गतिरोध के बीच ही समाप्त हो गई क्योंकि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत नहीं हो सके कि सीमा से कैसे पीछे हटना है.

जनरल रावत ने कहा कि तब से चीन और भारत हिमालयी सीमा पर बुनियादी ढांचे, सैनिकों और सैन्य हार्डवेयर को लगातार बढ़ा रहे हैं.

रक्षा प्रमुख ने कहा कि चीनी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ गांवों का निर्माण कर रहे हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच विवादित लेकिन वास्तविक सीमा ज्ञात है.

उन्होंने कहा कि चीन जिस तरह का बुनियादी ढांचा खड़ा कर रहा है उसके कारण चीन के पीछे हटने की संभावना कम नजर आ रही हैं.

Web Title: chief-of-defence-staff-general-bipin-rawat-says-china-is-biggest-security-threat pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे