CDS बिपिन रावत अपनी सैलरी से हर महीने PM केयर्स फंड में देंगे 50 हजार रुपये, एक साल तक रहेगा ये जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: May 24, 2020 11:55 AM2020-05-24T11:55:54+5:302020-05-24T11:55:54+5:30

पीएम केयर फंड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अगले एक साल के लिए हर महीने काटे जाने वाले अपने वेतन से 50 हजार रुपए का दान देना शुरू कर दिया है।

Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat donate Rs 50,000 for next 12 months to PM CARES fund | CDS बिपिन रावत अपनी सैलरी से हर महीने PM केयर्स फंड में देंगे 50 हजार रुपये, एक साल तक रहेगा ये जारी

एक साल तक हर महीने पीएम केयर फंड में 50 हजार रुपए देंगे सीडीएस बिपिन रावत (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पीएम केयर फंड में अपनी सैलरी के 50 हजार रुपये देने शुरू किएजनरल बिपिन रावत अगले एक साल तक अपनी सैलरी से ये 50 हजार रुपये देंगे

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने पीएम केयर फंड में अगले एक साल के लिए हर महीने काटे जाने वाले अपने वेतन से 50 हजार रुपए का दान देना शुरू कर दिया है। पीएम केयर फंड की शुरुआत कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए की गई है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मार्च में सीडीएस ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर अपील की थी कि अगले एक साल के लिए उनके वेतन से 50 हजार रुपए काटे जाएं और पीएम केयर फंड में जमा किए जाएं। उन्होंने ये भी बताया कि पत्र लिखे जाने के बाद अप्रैल के वेतन से पहली बार 50 हजार रुपए की कटौती की गई है। 

रक्षा सेवाओं के अन्य कर्मियों ने भी दी अपनी एक दिन की सैलरी

सीडीएस बिपिन रावत ने पीएम केयर फंड के लिए अन्य सभी रक्षा सेवाओं के कर्मियों के साथ अपनी एक दिन की सैलरी भी दान दी थी। बता दें कि फंड शुरू होने के तुरंत बाद मार्च में ही ये दान किया गया था। अब रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों को अगले एक साल के लिए हर महीने एक दिन का वेतन दान करने का विकल्प दिया गया है और यह स्वेच्छा से किया जाएगा। 

वहीं, सूत्रों का कहना है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत द्वारा पीएम केयर फंड में हर महीने 50,000 रुपए की राशि कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रोत्साहित कर सकती है। वैसे सीडीएस बिपिन रावत के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य और पूर्व तटरक्षक प्रमुख राजेंद्र सिंह ने भी अपने वेतन का 30 प्रतिशत पीएम केयर फंड को दान कर दिया है। पीएम फंड के लिए सेना मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने योगदान दिया है।

लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में दिखी बढ़ोतरी

कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat donate Rs 50,000 for next 12 months to PM CARES fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे