लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने और शराब की दुकानें खोलने पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला: तमिलनाडु के मंत्री

By भाषा | Published: April 10, 2020 03:27 PM2020-04-10T15:27:58+5:302020-04-10T15:27:58+5:30

तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस से 834 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 8 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

Chief Minister to decide on extending lockdown period and opening liquor shops: Tamil Nadu minister | लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने और शराब की दुकानें खोलने पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला: तमिलनाडु के मंत्री

तमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के संबंध में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री पी तंगमणि ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।मंत्री पी तंगमणि ने संकेत दिया कि शराब की दुकानों खोलने या नहीं खोलने के संबंध में स्पष्ट तस्वीर 14 अप्रैल को ही सामने आएगी।

चेन्नई। तमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री पी तंगमणि ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा संचालित शराब की दुकानें खोले जाने या नहीं खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार शराब न मिलने पर शेविंग लोशन पीने के कारण लोगों की मौत की घटनाओं और अन्य पहलुओं के मद्देनजर टीएएसएमएसी की दुकानें फिर से खोलने पर विचार करेगी, तंगमणि ने कहा, ‘‘इस पर फैसला 14 अप्रैल के बाद ही किया जा सकता है। बंद लागू होने तक दुकानें नहीं खुलेंगी।’’

इस संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि बंद जारी रखने या नहीं रखने और टीएएसएमएसी की दुकानें फिर से खेले जाने संबंधी फैसले ‘‘नीतिगत हैं और इन पर मुख्यमंत्री ही फैसला करेंगे’’।

मंत्री ने कहा कि अभी कुछ बताया नहीं जा सकता। उन्होंने संकेत दिया कि शराब की दुकानों खोलने या नहीं खोलने के संबंध में स्पष्ट तस्वीर 14 अप्रैल को ही सामने आएगी। नशा करने के लिए कुछ लोगों द्वारा हानिकारक पदार्थ पीने और कथित रूप से आत्महत्या करने जैसे कड़े कदम उठाने के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को शराब पीने के कुप्रभावों के बारे में बताने और उन्हें समझाने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

Web Title: Chief Minister to decide on extending lockdown period and opening liquor shops: Tamil Nadu minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे