सोनीपत, आठ अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को प्रदेश के जिला उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों के साथ शिवधाम योजना तथा ग्रे वाटर मैनेजमेंट योजनाओं पर चर्चा करते हुए विस्तार से दोनों योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही राज्य की मंडियों में फसलों की आवक एवं खरीद तथा उठान इत्यादि प्रबंधों को लेकर भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि वे सोनीपत में शिवधाम व ग्रे वाटर मैनेजमेंट योजनाओं को सफल बनायेंगे तथा जिले की मंडियों में रबी फसल की खरीद के लिए उचित प्रबंध किये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Chief Minister reviewed the plans
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे