मुख्यमंत्री ने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: May 14, 2021 08:25 PM2021-05-14T20:25:04+5:302021-05-14T20:25:04+5:30

Chief Minister inaugurated PSA plant | मुख्यमंत्री ने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया

रांची, 14 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इस संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। और कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में हम एक और कदम आगे बढ़े हैं जिसका लाभ न सिर्फ इस जिले बल्कि निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसके लिए आरंभिक चरण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं। साहेबगंज जिले में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीका जरूर लें जिससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगवाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी वजह उनके बीच फैली तरह-तरह की भ्रांतियां हैं।

उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांवों में संक्रमण के फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है और इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister inaugurated PSA plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे