छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव, 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान

By भारती द्विवेदी | Published: October 6, 2018 03:31 PM2018-10-06T15:31:37+5:302018-10-06T15:52:00+5:30

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunao 2018 poll details: 11 दिसंबर को पांच राज्य के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunao 2018 poll details announced by EC, know assembly elections date and schedule | छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव, 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव, 12 और 20 नवंबर को होगी मतदान

Highlights12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग होगी।नॉर्थ छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।आज से सभी पांचों राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने प्रेस कांफ्रेस करके पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने प्रेस कांफ्रेंस करके राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीखों के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। 

इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने का फैसला किया है। इस बार राज्य के 90 सीटों पर चुनाव होना है। साल 2013 में 91 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव होना है। पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान होंगे। उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर होगी। पहला फेज की वोटिंग 12 नवंबर को होगी। 20 नवंबर को नार्थ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 11 दिसंबर को पांच राज्य के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।



 

उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अधिक से अधिक 28 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। वोटिंग के लिए आधुनिक ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। पांचों राज्य में 15 दिसंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो इसलिए हर मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। 

कब खत्म होगा रमन सिंह सरकार का कार्यकाल

छत्तीसगढ़ में कुल 91 विधानसभा सीटें हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। फिलहाल कांग्रेस के पास 39 और अन्य के पास 2 सीटें हैं। रमन सिंह ने दिसंबर 2013 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनका कार्यकाल दिसंबर 2018 में पूरा हो रहा है।

English summary :
Chhattisgarh assembly elections 2018 dates announced by EC. Election Commissioner Om Prakash Rawat has announced the election date in five states in the press conferrence. With the declaration of dates from the Election Commission (EC), the Model Code of Conduct has been implemented in five states from today. Election Commission has decided to hold polls in two phases in Chhattisgarh. In the first phase, elections in Naxal-affected areas of Chhattisgarh is to be held. Here are the full details, date and schedule of the upcoming Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunao 2018.


Web Title: Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunao 2018 poll details announced by EC, know assembly elections date and schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे