आंधी-पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठी थीं, तभी आसमान से गिरी बिजली ने ले ली दो महिलाओं की जान

By भाषा | Published: July 2, 2019 02:05 PM2019-07-02T14:05:43+5:302019-07-02T14:05:43+5:30

Chhattisgarh: Two women die due to fall of celestial lightning in Raigarh | आंधी-पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठी थीं, तभी आसमान से गिरी बिजली ने ले ली दो महिलाओं की जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के तमनार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जलावन की लकड़ी लेने गई दो मजदूर ग्रामीण महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

तमनार थाना के थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि तिलईपारा गांव की महिलाएं पास के पालीघाट गांव के जंगल से जलाउ लकड़ी काट कर घर लौट रहीं थी। इस दौरान आंधी और तेज बारिश से बचने वह नीम के पेड़ के नीचे रुक गई। जब महिलाएं पेड़ के नीचे थी तब बिजली गिरी और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बैस ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान उत्तरा गुप्ता (45 वर्ष) और सावित्री गुप्ता (47 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ जिला चिकित्सालय भेज दिया है। तमनार पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

Web Title: Chhattisgarh: Two women die due to fall of celestial lightning in Raigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे