छ्त्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ना बन पाने पर उभरी टीएस सिंहदेव की टीस, बोले- कैसे कहूं दुःख नहीं!

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 17, 2018 11:49 AM2018-12-17T11:49:56+5:302018-12-17T11:49:56+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की बागडोर भूपेश बघेल के हाथों में सौंप दी है। टीएस सिंहदेव भी माने जा रहे थे प्रबल दावेदार

Chhattisgarh: TS Singhdev little disappoint for not becoming cm but work with baghel together | छ्त्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ना बन पाने पर उभरी टीएस सिंहदेव की टीस, बोले- कैसे कहूं दुःख नहीं!

छ्त्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ना बन पाने पर उभरी टीएस सिंहदेव की टीस, बोले- कैसे कहूं दुःख नहीं!

Highlightsसोमवार शाम को रायपुर में शपथ ग्रहण करेंगे भूपेश बघेलटीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे

भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे टीएस सिंहदेव ने अपनी टीस जाहिर की है। उन्होंने 'न्यूज18 हिंदी' से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ना बन पाने का दुख स्वाभाविक है। हालांकि वो भूपेश बघेल के साथ उनका याराना पुराना है और छत्तीसगढ़ की जनता इसे देखेगी।

साक्षात्कार में टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने बघेल के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में काम किया और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है। अब सरकार में भी दोनों साथ काम करेंगे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। सिंहदेव ने अपनी जोड़ी को शोले फिल्म के जय-वीरू से तुलना की। उन्होंने बीजेपी सरकार के कुप्रशासन को गब्बर सिंह करार दिया। 

गौरतलब है कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे 58 वर्षीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। 

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा, ‘बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि राहुल गांधी जिसे चुनेंगे, वही हमारा नेता होगा। सभी से चर्चा के बाद नाम पर आम सहमति बनी। हम सभी को विश्वास है कि भूपेश बघेल सबको साथ लेकर चलेंगे।'

Web Title: Chhattisgarh: TS Singhdev little disappoint for not becoming cm but work with baghel together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे