छत्तीसगढ़ के रायपुर में अस्पताल में लगी आग, 5 लोगों की मौत, कोरोना मरीज भी थे भर्ती

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2021 07:51 AM2021-04-18T07:51:02+5:302021-04-18T08:01:40+5:30

छत्तीसगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में शनिवार देर शाम लगी आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना के 34 मरीज भी भर्ती थे।

Chhattisgarh Raipur 5 Dead After fire breaks out at Hospital | छत्तीसगढ़ के रायपुर में अस्पताल में लगी आग, 5 लोगों की मौत, कोरोना मरीज भी थे भर्ती

रायपुर के अस्पताल में आग लगने के बाद 5 लोगों की मौत (फोटो-एएनआई)

Highlightsछत्तीसगढ़ के रायपुर में अस्पताल में लगी आग, 34 कोरोना मरीज भी थे यहां भर्तीकई मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है, एक मरीज की जलने से और चार अन्य की दम घुटने से मौतमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत मरीजों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अस्पताल में आग लगने के बाद कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद आपात स्थिति में कई मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां कोरोना मरीज भी भर्ती थे। घटना शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल की है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि आईसीयू में शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना के बारे में पुलिस अधिकारी तारकेश्वर पटेल ने बताया, 'इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई है। अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर शाम हुई। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। इस घटना में एक मरीज की जलने से तथा चार अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे। जिस वार्ड में आग लगी उस वार्ड में नौ मरीजों को रखा गया था।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है और मृत मरीजों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।

Web Title: Chhattisgarh Raipur 5 Dead After fire breaks out at Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे