छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने लगाई 5 ट्रकों में आग, छीने ड्राइवरों के मोबाइल

By भाषा | Published: August 10, 2018 01:28 PM2018-08-10T13:28:39+5:302018-08-10T13:28:39+5:30

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों के एक समूह ने आज सुबह पांच खाली ट्रकों को कथित रूप से जला दिया।

chhattisgarh naxalites set fire to 5 trucks | छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने लगाई 5 ट्रकों में आग, छीने ड्राइवरों के मोबाइल

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने लगाई 5 ट्रकों में आग, छीने ड्राइवरों के मोबाइल

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों के एक समूह ने आज सुबह पांच खाली ट्रकों को कथित रूप से जला दिया। पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा में नक्सली पिछले तीन दिन में पांच ट्रकों और दो यात्री बसों सहित कम से कम नौ वाहन जला चुके हैं। ड्राइवरों का कहना है कि उनके मोबाइल भी नक्सली छीनकर फरार हो गए.

माना जा रहा है कि छह अगस्त को सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 नक्सलियों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत यह आगजनी की जा रही है।

दंतेवाड़ा के अवर पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने पीटीआई को बताया कि सूचना के मुताबिक हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह बछेली में ट्रक ऑनर्स एसेसिएशन के कार्यालय तड़के पहुंचा। वहां कई ट्रक खड़े थे।

उन्होंने कहा, नक्सलियों ने ट्रक चालकों से वहां से भागने को कहा और खुद फरार होने से पहले पांच खाली ट्रकों को आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

Web Title: chhattisgarh naxalites set fire to 5 trucks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे