आसमान से आई मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे मासूमों पर गिरी बिजली

By गुणातीत ओझा | Published: June 8, 2020 04:42 PM2020-06-08T16:42:07+5:302020-06-08T16:42:07+5:30

छत्तीसगढ़ में खराब मौसम ने कहर बरपा रखा है। लगातार हो रही बारिश कई मकान धराशायी हो गए वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मासूमों की जान चली गई।

Chhattisgarh Lightning falls on innocent people hidden under trees to avoid rain | आसमान से आई मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे मासूमों पर गिरी बिजली

छत्तीसगढ़ में बारिश से आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मासूमों की मौत।

Highlightsछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बालकों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया है।बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरकौल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शिवम कुमार कुशवाहा (12 वर्ष) और अक्षय कुमार कुशवाहा (13 वर्ष) की मौत हो गई है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बालकों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरकौल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शिवम कुमार कुशवाहा (12 वर्ष) और अक्षय कुमार कुशवाहा (13 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं राजेश कुशवाहा घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुरकौल गांव निवासी राजेश कुशवाहा अपने पुत्र शिवम और भतीजा अक्षय के साथ किसी काम से घर से निकला था। रविवार शाम लगभग चार बजे अचानक तेज बारिश होने लगी तब तीनों एक पेड़ के नीचे चले गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान तेज गरज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी और शिवम तथा अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश गंभीर रूप से झुलस गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा तथा शवों एवं घायल को अस्पताल भेजा गया।

मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। इसके असर से 10 व 11 जून को ओडिशा, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होगी। छत्तीसगढ़ में भी कुछ जगहों पर 60 से 100 मिमी या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। इस बीच, मानसून भी अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। रविवार तक यह कर्नाटक, रायलसीमा तथा बंगाल की खाड़ी में कुछ अधिक हिस्से में सक्रिय हो चुका है। कम दबाव की वजह से हो रही बारिश के बीच ही मानसूनी हवा भी नमी लेकर पहुंच गई तो राज्य में अगले कुछ दिनों तक अच्छी-खासी बारिश की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तरप्रदेश और उसके आसपास एक चक्रवात है और दूसरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास है। इनके असर से ही 9 को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो छत्तीसगढ़ समते कई राज्यों में भारी बारिश की वजह बन सकता है। इससे पहले, 8 जून यानी सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है, लेकिन मंगलवार 9 जून के बाद दिन में पारा गिरने की संभावना है।

Web Title: Chhattisgarh Lightning falls on innocent people hidden under trees to avoid rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे