DA Hike: मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाया 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सियान श्रमिकों को सरकार देगी 10000 रुपए

By आजाद खान | Published: May 2, 2022 10:53 AM2022-05-02T10:53:50+5:302022-05-02T15:34:04+5:30

DA Hike: आपको बता दें कि राज्य के शासकीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

Chhattisgarh Govt employees big gift Labor Day government increased dearness allowance 5 percent Saiyan workers cm baghel | DA Hike: मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाया 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सियान श्रमिकों को सरकार देगी 10000 रुपए

DA Hike: मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाया 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सियान श्रमिकों को सरकार देगी 10000 रुपए

Highlightsछत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के लिए नया सवगात दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता को 5 फीसदी बढ़ा दिया है जिससे राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। यह नया दर 1 मई 2022 से लागू होने जा रहा है।

रायपुर: शासकीय कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। आपको बता दें कि शासकीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, ऐसे में सरकार द्वारा एलान किए जाने पर अब वे खुश होंगे। इससे पहले शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत मिलती थी जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर जानकारी रविवार को ही ट्वीट के जरिए दे दी थी। गौरतलब है कि यह नया दर 1 मई 2022 से लागू होगा। 

सीएम बघेल ने किया कई बड़े एलान

लेबर डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई और घोषणाएं की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मण्डल में पंजीकृत भवन कर्मकार कल्याण मण्डल एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिए नई योजना की घोषणा की है। इस मौके पर सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का भी एलान किया है। इस योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग श्रमिकों को एक मुश्त 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुजुर्गों का कम से कम 59 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल उम्र होना चाहिए। यही नहीं इसके लिए श्रमिक विगत 05 वर्षों से मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत होना भी जरूरी है। 

महिलाओं को भी दिया तोहफा

सीएम भूपेश बघेल ने मई दिवस पर महिला स्वावलंबियों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया है। उन्होंने महिलाओं को ई रिक्शा के लिए जो अनुदान पहले 50 हजार रुपए की थी उसे बढ़ाकर अब 1 लाख रुपए कर दिया है। यही नहीं सरकार ने नोनी सशक्तीकरण योजना के तहत जो आयु सीमा 18 साल की थी वह अब बढ़ाकर 21 साल कर दिया गया है। इसके साथ मितान योजना के बारे में भी जानकारी दी गई कि यह योजना मई में शुरू होगी। 

 

Web Title: Chhattisgarh Govt employees big gift Labor Day government increased dearness allowance 5 percent Saiyan workers cm baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे