छत्तीसगढ़ः जवानों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए चार नक्सली

By रामदीप मिश्रा | Published: September 2, 2018 11:51 PM2018-09-02T23:51:50+5:302018-09-03T05:14:58+5:30

नारायणपुर जिले के गुमियाबेड़ा गांव के जंगल में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के बीच हुई  मुठभेड़ में 4 नक्सली मार गिराए गए।

chhattisgarh: Four Naxals killed in an encounter with DRG in Narayanpur | छत्तीसगढ़ः जवानों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए चार नक्सली

छत्तीसगढ़ः जवानों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए चार नक्सली

रायपुर, 03 सितंबरःछत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफला हाथ लगी है। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गुमियाबेड़ा गांव के जंगल में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के बीच हुई  मुठभेड़ में 4 नक्सली मार गिराए गए। उनके पास से एक इंसास राइफल, दो 12 बोर की पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। 



इससे पहले राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने शनिवार को आईईडी विस्फोट कर दिया था, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया था कि घटना रबड़ीपारा गांव की थी जब डीआरजी जवान नियमित तलाशी अभियान पर निकले थे। जैसे ही जवान गांव के करीब पहुंचे तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें चार जवान घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया था कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल जवानों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया था कि इस दौरान गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल ज्ञानधर प्रधानी की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य को सुकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें आगे के उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया।

Web Title: chhattisgarh: Four Naxals killed in an encounter with DRG in Narayanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे