Chhattisgarh: मानपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर

By गुणातीत ओझा | Published: May 9, 2020 07:43 AM2020-05-09T07:43:26+5:302020-05-09T07:43:26+5:30

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस टीम पर बड़ा हमला बोला है। मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले परदोनी के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के दौरे पर निकले पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया।

Chhattisgarh: Encounter between police and Naxalites in Manpur police Sub Inspector martyr four Naxalites killed | Chhattisgarh: मानपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के मानपुर गांव में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा।

Highlightsछत्तीसगढ़ के मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले परदोनी के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के दौरे पर निकले पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंट के दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए।

मानपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस टीम पर बड़ा हमला बोला है। मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले परदोनी के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के दौरे पर निकले पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंट के दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष हैं। इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और .315 बोर की दो राइफल बरामद हुई हैं। चारों नक्सलियों के शव मिल गए हैं। यह जानकारी राजनंदगांव के एएसपी जीएन बघेल ने दी।

मानपुर थाने की पुलिस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी क्षेत्र का दौरा कर रही थी। रात करीब नौ बजे परदोनी गांव के जंगल की पहाड़ी पर घात लगाए नक्सलियों ने नीचे से गुजर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में एक गोली सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा के पेट में जा लगी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई। शहीद श्यामकिशोर मूल रूप से अंबिकापुर के निवासी थे।

नहीं पहुंच पाई थी बैकअप टीम

हमले की जानकारी के बाद नक्सलियों से मोर्चा ले रही टीम के लिए बैकअप पार्टी भेजी गई। जो मौसम खराब होने के कारण रात दो बजे तक घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। टीम में शामिल दस जवानों से देर रात तक संपर्क नहीं हो पाया था। बता दें कि 12 जुलाई 2009 मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा में नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

Web Title: Chhattisgarh: Encounter between police and Naxalites in Manpur police Sub Inspector martyr four Naxalites killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे