छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी, देश मेरे-तेरे के खेल से नहीं चलेगा, हमें साथ भी सबका चाहिए और विकास भी

By पल्लवी कुमारी | Published: November 9, 2018 01:41 PM2018-11-09T13:41:27+5:302018-11-09T14:00:47+5:30

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं। 18 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा।

Chhattisgarh Elections 2018: PM Narendra Modi addresses a public rally in Jagdalpur | छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी, देश मेरे-तेरे के खेल से नहीं चलेगा, हमें साथ भी सबका चाहिए और विकास भी

छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी, देश मेरे-तेरे के खेल से नहीं चलेगा, हमें साथ भी सबका चाहिए और विकास भी

पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ जगदलपुर में 11 नवम्बर को विशाल जनसभा को संबोधित किया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंच पर पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने जगदलपुर की रैली में पहले तो पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांधे हैं। मंच पर पीएम मोदी ने कहा, मैं  छत्तीसगढ़ की जनता को  को बहुत प्यार करते हैं।

पीएम मोदी ने जगदलपुर में बस्तर की स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू किया। कहा- मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें।

पीएम नरेन्द्र मोदी की जगदलपुर रैली की प्रमुख बातें...

- पीएम ने कहा, पहले की सरकार  जाति आधरित राजनीति करती थी, हमने सब बंद कर दिया। हमें सारे बिचौलियों को खत्म कर दिया है। इसलिए आज आपका हक आपको मिल रहा है। 



- पीएम मोदी ने कहा-  बीजेपी का एक ही मकसद है सबका साथ, सबका विकास। हमें सबका साथ ही चाहिए और सबका विकास भी चाहिए। 

- पीएम मोदी ने कहा- आपके जीवन के किसी भी पड़ाव में हमारी बीजेपी की सरकार आपका हाथ पकड़ के आपके साथ है। आप किसी भी परिस्थिति में हमारी सरकार आपके साथ है। 

-पीएम मोदी ने कहा-  कांग्रेस पार्टी दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों और गरीबों को सिर्फ और सिर्फ अपना वोट बैंक मानती है, कांग्रेस पार्टी इन्हें इंसान के रूप में देखने को तैयार नहीं है। 

- पीएम मोदी ने कहा- हमने अपना पराया, जाति भेदभाव, बूढ़ा-जवान, महिला-पुरुष , हिंदू-मुस्लिम सारे भेदभाव को मिटाकर सबको साथ लेकर चलने की ठानी है और हम वही कर रहे हैं। 


- पीएम मोदी ने कहा- हम बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

- पीएम मोदी ने कहा- आने वाली पीढ़ियां कभी गरीबी का मुंह न देखें, यह सपना हम साकार करेंगे। 



- पीएम मोदी ने कहा- मैं जब भी छत्तीसगढ़ आया हूं, खाली हाथ नहीं आया हूं। विकास की कोई न कोई योजना लेकर आया हूं। 

- पीएम मोदी ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ वासियों से आग्राह करने आया हूं कि पूरे राज्य की सीट से कमल ही खिलना चाहिए। 


-  पीएम मोदी ने कहा- अटल जी ने छत्तीसगढ़ के लिए जो सपने देखें थे उनको पूरा करने के लिए मैं बार-बार छत्तीसगढ़ आया हूं। जब तक मैं अटल जी के सपने पूरे नहीं कर देता तब तक चैन से बैठने वाला नहीं हूं।

 -पीएम मोदी ने कहा- पहले जो सरकारें रहीं उनकी सोच रहती थी मेरा-तेरा, मेरी जात वाला मेरी बिरादरी वाला, मेरा रिश्तेदार और मेरा परिवार। हमनें इन स्थितियों को बदला है हमारा मंत्र है सबका साथ - सबका विकास। मेरे तेरे का खेल अब कोई बर्दाश्त करने वाला नहीं है। 

- पीएम मोदी ने कहा- जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, राक्षसी मनोवृत्ति के लोग उनके हाथ में बन्दूक पकड़ा देते हैं। अर्बन माओवादी लोग खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादी लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं। 

- पीएम मोदी ने कहा- छत्तीसगढ़ में आज तक जो भी विकास हुए हैं, वह बीजेपी की सरकार ने ही किया है। 

- पीएम मोदी ने कहा- बीजेपी किसी एक शख्स के दबाव में आकर काम करने वाली पार्टी नहीं है क्योंकि हमारा हाइकमान तो देश की सवा सौ करोड़ जनता है। 

- पीएम मोदी ने कहा- 18 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की बदलती जरूरतों के लिए दिल्ली में बैठी हमारी सरकार सपने बुन रही है और आय दिन हर योजना पर काम कर रही है। 


-  पीएम मोदी ने कहा- 10 साल तक केंद्र में जो कांग्रेस की सरकार थी उसने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को अटकाने और लटकाने के भरसक प्रयास किए, इसके बाबजूद रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को रुकने नहीं दिया। 

-पीएम मोदी ने कहा- छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेतृत्व में जो विकास यात्रा चली है उसको रुकने नहीं देना, वो समय अब दूर नहीं है जब छत्तीसगढ़ देश के उत्तम राज्यों में से एक होगा।  

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है।छत्तीसगढ़ में  90 सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं। 18 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा।

Web Title: Chhattisgarh Elections 2018: PM Narendra Modi addresses a public rally in Jagdalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे