छत्तीसगढ़ चुनाव: 76% से ज्यादा हुआ मतदान, जानिए कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग

By भाषा | Published: November 21, 2018 06:41 PM2018-11-21T18:41:36+5:302018-11-21T18:41:36+5:30

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस महीने की 12 तारीख को और 20 तारीख को यहां के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

chhattisgarh elections 2018: overall polling turnout of 76 percent | छत्तीसगढ़ चुनाव: 76% से ज्यादा हुआ मतदान, जानिए कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग

छत्तीसगढ़ चुनाव: 76% से ज्यादा हुआ मतदान, जानिए कहां हुई सबसे ज्यादा और कम वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य के 76 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में दोनों चरणों में हुए मतदान में 76.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

साहू ने बताया कि इस चुनाव में पहले चरण के मतदान में 76.39 फीसदी मतदाताओं ने तथा दूसरे चरण के मतदान में 76.34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दोनों चरणों में सबसे अधिक 88.99 फीसदी मतदाताओं ने धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य में 90 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटों में 80 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, 24 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है।

उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में पिछली बार की तुलना में लगभग एक फीसदी कम मतदान हुआ है। वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 77.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

सुब्रत साहू ने कहा कि मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं ने 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान दल सकुशल पहुंच चुके हैं। सभी के द्वारा अपने संग्रहण केंद्रों में निर्वाचन सामग्री जमा की जा चुकी है तथा मतदान में प्रयुक्त मशीनें स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सील की जा चुकी हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस महीने की 12 तारीख को और 20 तारीख को यहां के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले तथा राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। वहीं, दूसरे चरण में 20 तारीख को 72 सीटों के लिए मत डाले गए। दोनों चरणों में कुल 1269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे।

राज्य की 90 सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है। इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है। वहीं, लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है। राज्य में 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

Web Title: chhattisgarh elections 2018: overall polling turnout of 76 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे