छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला कल, राहुल गांधी ने तस्वीर जारी कर किया इशारा

By पल्लवी कुमारी | Published: December 15, 2018 08:54 PM2018-12-15T20:54:35+5:302018-12-15T20:54:35+5:30

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन समाप्त हो गया। 

chhattisgarh cm race tomorrow congress releases name, rahul gandhi shayari Photo | छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला कल, राहुल गांधी ने तस्वीर जारी कर किया इशारा

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला कल, राहुल गांधी ने तस्वीर जारी कर किया इशारा

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, फैसला कल, राहुल गांधी ने तस्वीर जारी कर किया इशारा

मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान करने के बाद अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के सभी सीएम दावेदारों के साथ फोटो शेयर कर दी है लेकिन ये नहीं बताया है कि सीएम कौन होगा। 

राहुल ने सीएम पद के दावेदारों के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए रीड हॉफमैन को कोट करते हुए लिखा, 'अगर आप अकेले खेल रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी रणनीति कितनी शानदार हैं, आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे।'


खबरों के मुताबिक पार्टी नेता पीएल पुनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रविवार को 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

पुनिया इस बात की भी जानकारी दी है कि 17 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज के ग्राउंड में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पद के चार संभावित उम्मीदवारों- टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरण दास महंत से अपने आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पी एल पुनिया भी शामिल थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं। इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन समाप्त हो गया। 

Web Title: chhattisgarh cm race tomorrow congress releases name, rahul gandhi shayari Photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे