छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियुक्त किए चार सलाहकार, विनोद वर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी 

By भाषा | Published: December 21, 2018 03:51 AM2018-12-21T03:51:19+5:302018-12-21T03:51:19+5:30

वर्मा को पिछले साल अक्टूबर माह में राज्य के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel appointed four advisers, Vinod Verma's important responsibility | छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियुक्त किए चार सलाहकार, विनोद वर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी 

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियुक्त किए चार सलाहकार, विनोद वर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी 

रायपुर, 20 दिसम्बरःछत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहकारों की नियुक्ति की है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय से जारी अलग-अलग आदेशों में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, प्रदीप शर्मा को योजना, नीति, कृषि और ग्रामीण विकास सलाहकार, राजेश तिवारी को संसदीय सलाहकार और राज्य के एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार रूचिर गर्ग को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री बघेल के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग ने चुनाव से पहले हिंदी दैनिक 'नवभारत' के संपादक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस प्रवेश किया था। वहीं राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा वरिष्ठ पत्रकार हैं। वर्मा को पिछले साल अक्टूबर माह में राज्य के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

वर्मा को भाजपा नेता प्रकाश बजाज की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। बाद में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया। वर्मा पिछले वर्ष दिसंबर महीने में जमानत पर रिहा हो गए थे।

Web Title: Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel appointed four advisers, Vinod Verma's important responsibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे