छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह ने हार की ली जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

By स्वाति सिंह | Published: December 11, 2018 05:46 PM2018-12-11T17:46:18+5:302018-12-11T18:44:51+5:30

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सम्मानजक सीटें भी नहीं जुटा पाई है। राजस्‍थान में बीजेपी 65 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

Chhattisgarh assembly elections: Raman Singh's sent his resignation to Governor | छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह ने हार की ली जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह ने हार की ली जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

छतीसगढ़ विधानसभा के चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद यह साफ़ हो गया है कि राज्य से बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो गया है। हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने कहा 'मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।हालांकि उन्होंने यह मामने से साफ़ इनकार कर दिया कि इन चुनावों का 2019 के लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा। 

उन्होंने कहा, मैं पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं'।उन्होंने आगे कहा 'अगर मैं जीत का श्रेय लेता हूं तो मुझे हार की भी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।  बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है।




बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सम्मानजक सीटें भी नहीं जुटा पाई है। राजस्‍थान में बीजेपी 65 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वसुंधरा राजे सिंधिया के राजनैतिक कॅरियर के‌ लिए यह बड़ा चुनाव साबित हो सकता है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस का पिछड़ना भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल तोड़ने वाला होगा। यहां भी बीजेपी महज 105 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाने की स्थि‌ति में है। रही-सही कसर मिजोरम और तेलंगाना ने पूरी कर दी। इन दोनों राज्यों में बीजेपी पिछली चुनावों से पिछड़ गई है।

साल 2013 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 12 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं।

गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ में लगातार 15 वर्षों से बीजेपी के रमन सिंह सत्ता पर काबिज थी। इस बार के चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ। पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले तथा राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। वहीं, दूसरे चरण में 20 तारीख को 72 सीटों के लिए मत डाले गए। दोनों चरणों में कुल 1269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की झोली में 49, कांग्रेस को 39, बीएसपी को 1 और अन्‍य को 1 सीट मिली थी।

English summary :
Chhattisgarh assembly elections results 2018 are almost clear and Congress is getting majoirty and BJP, the ruling party in Chhattisgarh has lost this Vidhan Sabha Chunav 2018. CM Raman Singh took the responsibility of the loss in Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2018. This Vidhan Chunav is very important for the BJP and Congress as Lok Sabha Chunav are in 2019 mid. Raman Singh also resigned from his CM post in Chhattisgarh.


Web Title: Chhattisgarh assembly elections: Raman Singh's sent his resignation to Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे