तो क्या छत्तीसगढ़ में मुर्गा-भात पर मांगे गए वोट? चुनावी माया, चिकन बिका 10 रु किलो

By स्वाति सिंह | Published: November 20, 2018 10:34 AM2018-11-20T10:34:05+5:302018-11-20T10:34:05+5:30

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में राज्य की 72 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान शुरू है।

Chhattisgarh Assembly elections: Leaders adopt new pants for wooing voters, 10 rupees per kg chicken | तो क्या छत्तीसगढ़ में मुर्गा-भात पर मांगे गए वोट? चुनावी माया, चिकन बिका 10 रु किलो

तो क्या छत्तीसगढ़ में मुर्गा-भात पर मांगे गए वोट? चुनावी माया, चिकन बिका 10 रु किलो

छत्तीसगढ़ में मंगलवार (20 नवंबर ) को दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं।लेकिन इससे पहले वोटर्स को रिझाने के लिए उम्मीदवारों ने बड़े अजीबों-गरीब तरीके आजमाएं हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 10 रुपये में एक किलो चिकन बांटे जाने का मामला सामने आया है। इसके अलावा कई जगहों में नेताओं की तरफ से मतदाताओं को बकरा-भात की दावत भी दी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में मात्र 10 रुपये किलो चिकन बांटे जा रहे हैं।इसके कारण शहर के कई दुकानों में लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर चिकन खरीदने पहुंचे थे।इस बात की जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग ने आनन-फानन में कई दुकानों पर दबीश दी।इस छापेमारी में दो अलग-अलग जगहों से चुनाव आयोग ने लगभग दो क्विंटल चिकन जब्त किया है। इसके अलावा अधिकारियों ने दुकानों से कुछ पर्चियां भी बरामद की।दुकानदारों और ग्राहकों से पूछताछ के बाद इस कहानी का खुलासा हुआ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। सोमवार को हुए मतदान में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदाताओं तथा सबसे कम बीजापुर में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। 

दूसरे चरण में राज्य की 72 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चालू है। आज मतदाता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्य शासन के नौ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे। वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

Web Title: Chhattisgarh Assembly elections: Leaders adopt new pants for wooing voters, 10 rupees per kg chicken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे