छत्तीसगढ़ चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जब्त की 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री

By भाषा | Published: November 18, 2018 12:52 PM2018-11-18T12:52:21+5:302018-11-18T12:53:26+5:30

सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने इस दौरान लगभग 29 लाख 13 हजार 871 रूपए के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य धातुओं से बनी वस्तुओं को भी जब्त किया है। 

Chhattisgarh Assembly elections: Election Commission seized illegal material worth over 11.85 crore | छत्तीसगढ़ चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जब्त की 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री

छत्तीसगढ़ चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जब्त की 11.85 करोड़ से ज्यादा की अवैध सामग्री

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में अब तक 11.85 करोड़ रूपए से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की गई है।

राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी जिलों में शराब और अन्य मादक द्रव्यों के अवैध करोबार पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

वहीं अवैध नगदी और अवैध आभूषणों तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण को भी कठोरता से प्रतिबंधित किया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों द्वारा अब तक 11 करोड़ 85 लाख 51 हजार 461 रूपए की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गई है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू स्वयं राज्य के विभिन्न जिलों का सघन दौरा कर रहे हैं और वहां अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर तक जब्त इन वस्तुओं में चार करोड़ 47 लाख 13 हजार 358 रूपए की अवैध नगद राशि शामिल है। इस दौरान 70 हजार 681 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख 15 हजार के आसपास बताई जाती है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में ड्रग और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत लगभग 22 किलो नशीले पदार्थों को भी जब्त किया गया है, जिनकी कीमत लगभग एक लाख 76 हजार रूपए है।

सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने इस दौरान लगभग 29 लाख 13 हजार 871 रूपए के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य धातुओं से बनी वस्तुओं को भी जब्त किया है। 

इसके अलावा अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच करोड़ 77 लाख 33 हजार 175 रूपए आंकी गई है।

English summary :
Chhattisgarh assembly elections 2018: During the assembly elections held in Chhattisgarh, so far illegal materials worth Rs 11.85 crore have been seized in the state. Officials of the Chief Electoral office in the state said here that under the ongoing process for the Chhattisgarh assembly elections, the Election Commission is keeping a strict vigil over the illegal sale of liquor and other substances in all the districts of the state.


Web Title: Chhattisgarh Assembly elections: Election Commission seized illegal material worth over 11.85 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे