छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार नक्सली पर थे पहले से ही इनाम

By भाषा | Published: October 20, 2019 08:13 PM2019-10-20T20:13:30+5:302019-10-20T20:13:30+5:30

एसपी ने बताया, ‘‘दो अन्य नक्सलियों में, हांडा नाम के एक नक्सली और नक्सलियों के सांस्कृतिक संगठन चेतना नाट्य मंडली की एक स्वयंभू कमांडर महिला नक्सल पोडियामी गंगी हैं, जिनके सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। बाकी, 24 जन मिलिशिया कैडर हैं।’’

Chhattisgarh: 28 Naxalites surrender in Dantewada, four Naxalites were already rewarded | छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार नक्सली पर थे पहले से ही इनाम

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार नक्सली पर थे पहले से ही इनाम

Highlightsपल्लव ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने और अपने क्षेत्रों में विकास देखने की इच्छा के कारण उन्होंने आत्मसमर्पण किया। एसपी ने बताया कि सभी 28 लोगों को ‘‘प्रोत्साहन राशि’’ के रूप में 10-10 हजार रुपये दिए गए

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से चार के सिर पर इनाम थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 340 किलोमीटर दूर काटेकल्याण इलाके में नव-सृजित चिकपाल पुलिस शिविर में नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाल दिए।

पल्लव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादियों के ‘‘पलटन संख्या 22’’ के सदस्य मंगलु मदकामी और काटेकल्याण के स्थानीय संगठन के दस्ते के सदस्य बमन कवासी के सिर पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था। एसपी ने बताया, ‘‘दो अन्य नक्सलियों में, हांडा नाम के एक नक्सली और नक्सलियों के सांस्कृतिक संगठन चेतना नाट्य मंडली की एक स्वयंभू कमांडर महिला नक्सल पोडियामी गंगी हैं, जिनके सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। बाकी, 24 जन मिलिशिया कैडर हैं।’’

पल्लव ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने और अपने क्षेत्रों में विकास देखने की इच्छा के कारण उन्होंने आत्मसमर्पण किया। एसपी ने बताया कि सभी 28 लोगों को ‘‘प्रोत्साहन राशि’’ के रूप में 10-10 हजार रुपये दिए गए और राज्य सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत उन्हें और अधिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

Web Title: Chhattisgarh: 28 Naxalites surrender in Dantewada, four Naxalites were already rewarded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे