छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का तांडव, एनकाउंटर में CRPF का जवान शहीद और एक घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: April 5, 2019 09:21 AM2019-04-05T09:21:56+5:302019-04-05T09:24:56+5:30

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ धमतरी के साले घाट के जंगल में हुई है। हालांकि इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

Chhattisgarh: 2 CRPF personnel injured in an encounter with Naxals in Saleghat area in Dhamtari | छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का तांडव, एनकाउंटर में CRPF का जवान शहीद और एक घायल

Demo Pic

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली घटनाएं बढ़ने लगी हैं। साले घाट के जंगलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ धमतरी के साले घाट के जंगल में हुई है। हालांकि इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

आपको बता दें, बीते दिन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य जवान घायल हो गए थे। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ की 114वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए।



पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि महला स्थित बीएसएफ के शिविर से सुरक्षा बल का दल गश्त पर निकला था। इस दल में जिला बल के जवान भी थे। जवान जब कुछ दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया था कि घायल जवानों और शवों को बाहर निकाल लिया गया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य की नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को मतदान होगा। 

Web Title: Chhattisgarh: 2 CRPF personnel injured in an encounter with Naxals in Saleghat area in Dhamtari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे