Chhattisgarh: गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, सुरक्षा बलों को मिली सफलता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2025 11:37 AM2025-01-21T11:37:17+5:302025-01-21T11:39:23+5:30

Chhattisgarh: मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया

Chhattisgarh 12 Naxalites killed in encounter with security forces in Gariaband | Chhattisgarh: गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, सुरक्षा बलों को मिली सफलता

Chhattisgarh: गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, सुरक्षा बलों को मिली सफलता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी अभियान के दौरान सोमवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई थीं और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 और माओवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और ओड़िशा से विशेष अभियान दल (एसओजी) के का एक संयुक्त दल अभियान में शामिल है। उन्होंने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली थी और बारूदी सुरंग का पता चला था। उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है।

रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है। मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। भाषा संजीव शोभना शोभना

Web Title: Chhattisgarh 12 Naxalites killed in encounter with security forces in Gariaband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे