छठ पूजा : मंजूरी के लिए केजरीवाल ने बैजल को पत्र लिखा

By भाषा | Published: October 14, 2021 06:30 PM2021-10-14T18:30:37+5:302021-10-14T18:30:37+5:30

Chhath Puja: Kejriwal writes to Baijal for approval | छठ पूजा : मंजूरी के लिए केजरीवाल ने बैजल को पत्र लिखा

छठ पूजा : मंजूरी के लिए केजरीवाल ने बैजल को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।

छठ कार्यक्रमों पर पाबंदी को लेकर केजरीवाल सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीखे हमलों के बीच यह कदम उठाया गया है।

इस बीच सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार मनाने पर प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई है।

इससे पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर छठ समारोह पर स्पष्टता और त्योहार मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया था।

डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर नदी तटों, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था।

केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीने से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना ​​है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने माननीय उपराज्यपाल से दिल्ली में छठ पूजा समारोहों की अनुमति देने का आग्रह किया है। कोरोना अब नियंत्रण में है और कई अन्य राज्यों ने इसकी अनुमति दी है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों ने भी उचित स्वास्थ्य तथा सुरक्षा पाबंदियों के साथ छठ उत्सव की अनुमति दी है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपसे जल्द से जल्द डीडीएमए की बैठक बुलाने और छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति देने का आग्रह करता हूं।’’

इस बीच उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए डीडीएमए की एक बैठक बुलाने के लिए कहा गया है।

दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने छठ पाबंदी के खिलाफ शहर के पूर्वांचली बहुल इलाकों में ‘छठ रथ यात्रा’ शुरू की है। उन्होंने बुधवार को केजरीवाल को पत्र लिखकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने छठ समारोह की अनुमति मांगने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखने पर केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आस्था के आगे जिद टूट गई।

तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘जय छठी मैया। …आस्था के आगे जिद टूटी …जितनी कहानी आज चिट्ठी में लिखे हो दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ..ये सब प्रतिबंध लगाते याद नहीं था क्या ? ख़ैर देर आए दुरुस्त आए।… चलो मिलकर छठ मनाएं। …छठी मैया की जय। सब कोविड के नियमों के अनुसार अनुशासित तरीके से घाट पर छठ मनाएंगे।’’

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि महामारी के बीच लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ मनाना प्रतिबंधित है। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा के विरोध को ‘‘गंदी राजनीति’’ बताकर खारिज कर दिया था।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोविड के मद्देनजर छठ समारोह को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhath Puja: Kejriwal writes to Baijal for approval

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे