Chhath Puja: दिल्ली सरकार का ऐलान- छठ पूजा को लेकर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

By अनिल शर्मा | Published: November 6, 2021 09:31 AM2021-11-06T09:31:43+5:302021-11-06T09:57:08+5:30

छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है और मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में मनाया जाता है।

chhath Puja 2021 delhi government announcement november 10 will be a public holiday for chhath duja delhi | Chhath Puja: दिल्ली सरकार का ऐलान- छठ पूजा को लेकर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

Chhath Puja: दिल्ली सरकार का ऐलान- छठ पूजा को लेकर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

Highlightsछठ पूजा 8 नवंबर से 'नहाई खाई' अनुष्ठान के साथ शुरू होगाछठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में मनाया जाता है

दिल्लीःदिल्ली सरकार ने इस साल छठ पूजा को लेकर 10 नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है। अरविदं केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली  सरकार ने छठ पूजा को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया है।

गौरतलब है, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में दिल्ली में छठ पूजा के आयोजनों की अनुमति दी गई। डीडीएमए ने पिछले सप्ताह आदेश जारी करके शहर में यमुना नदी तट के अलावा अन्य तय जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लोगों को छठ मनाने को कहा है।

छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है

छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित है और मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में मनाया जाता है। हिंदू परंपरा के अनुसार, भक्त कृतज्ञता व्यक्त करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए सूर्य भगवान और उनकी पत्नी उषा की पूजा करते हैं। भक्त चार दिनों के दौरान नदियों, तालाबों और अन्य जल निकायों में पवित्र डुबकी लगाते हैं।

छठ पूजा 8 नवंबर से 'नहाई खाई' अनुष्ठान के साथ शुरू होगा

इस साल, त्योहार 8 नवंबर से 'नहाई खाई' अनुष्ठान के साथ शुरू होगा और 11 नवंबर को भक्तों के साथ 'उषा अर्घ्य' (उगते सूरज की प्रार्थना) का समापन होगा। मुख्य उत्सव 10 नवंबर को है जब भक्त सूर्य देव को ' सांध्य अर्घ्य' अर्पित करेंगे।

Web Title: chhath Puja 2021 delhi government announcement november 10 will be a public holiday for chhath duja delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे