कबहुं ना छूटी छठि मइया, हमनी से बरत तोहार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 15, 2018 08:31 AM2018-11-15T08:31:59+5:302018-11-15T08:31:59+5:30

शहर के घाटों पर व्रतियों ने उदयाचल सूर्यदेव को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत. प्रात: 4 बजे से ही घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. व्रतियों ने घाट पर दीप-प्रज्ज्वलित कर छठी मैया का पूजन किया.

Chhath Puja 2018: Chhath Puja is celebrated in Nagpur City | कबहुं ना छूटी छठि मइया, हमनी से बरत तोहार

कबहुं ना छूटी छठि मइया, हमनी से बरत तोहार

नागपुर, 15 नवंबर: लोस सेवा सूर्य उपासना के सबसे बड़े छठ महापर्व का समापन बुधवार को सूरज को अर्घ्य देकर हुआ. अंबाझरी, फुटाला, बाराद्वारी, एमआईडीसी, डिगडोह, पुलिस लाइन आदि घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. अंबाझरी तालाब पर हजारों श्रद्धालु उमड़े. प्रात: 4 बजे से ही घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. व्रतियों ने घाट पर दीप-प्रज्ज्वलित कर छठी मैया का पूजन किया. सूप में फल-फूल व प्रसाद लेकर सूर्योदय की प्रतीक्षा करने लगीं.

घाटों पर बैठी महिलाओं ने लोकगीत गाकर भगवान की आराधना की. इसके बाद व्रतियों ने व्रत तोड़ा. घाटों पर छठी मैया के गीतों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया. 'पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार, करिहा क्षमा छठी मईया, भूल-चूक गलती हमार', सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ हे घूमइछा संसार जैसे लोकगीत गाकर माता की आराधना की. उत्तर भारतीय सभा छठ का समापन हर्षोल्लास से किया गया. सभा की ओर से विदर्भ अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री और जिला अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ला के मार्गदर्शन में सदस्यों ने व्यवस्था संभाली. छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का सत्कार किया गया.

परिवार की खुशहाली के साथ-साथ समाज उत्थान और देश की एकता की कामना की गई. व्रतियों को नि:शुल्क घाट उपलब्ध कराए गए. प्रसाद स्वरूप फलों का वितरण किया गया. सफलतार्थ छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, डॉ. सुमित तिवारी, विवेक पांडे, आशीष दुबे, सुभाष उपाध्याय, इंद्रसेन सिंह, एस.एन. पांडेय, रजनीश दुबे, शैलेष यादव, अंबरीश शर्मा, चंद्रकुमार साहू, एच.एन. तितरे, काशीराम यादव, मोतीलाल साहू, दिनेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, ओ.पी. तिवारी, प्रवीण सिंह, जगन्नाथ चौबे, भोला साहू, अम्बरीश दुबे, टी.पी. तिवारी, सपना जिजोतिया, पंकजा त्रिपाठी, संध्या जिजोतिया, उर्मिला दुबे, ममता तिवारी, अनिता मिश्रा, तारा चौधरी आदि ने प्रयास किए. 

अखिल बिहारी मंच अखिल बिहारी मंच द्वारा अंबाझरी घाट पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. सुबह के अर्घ्य के समय नि:शुल्क दुग्ध प्रदान किया गया. इसके अलावा अल्पाहार का भी वितरण किया गया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पाठक ने अतिथियों का सत्कार किया. पूजा के समापन पर संस्था की ओर से ठेकुआ, भूस्वा, केला आदि का प्रसाद वितरित किया गया. मंच के जिला अध्यक्ष प्रवीण झा, शहर महासचिव ब्रजमोहन झा, गगन झा, भगवान झा, निवास मिश्रा, रवि झा, अनिल ठाकुर ने सहयोग दिया. नगरसेवक दयाशंकर तिवारी और रूपा राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 राष्ट्रीय छठ पूजा समिति राष्ट्रीय छठ पूजा समिति की ओर से अंबाझरी घाट पर व्रतियों को दुग्ध, पूजा सामग्री, फल-फूल आदि उपलब्ध कराए गए. श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई. प्रसाद का वितरण किया गया. मनपा द्वारा पृथ्वी रामटेके के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मी और लाइफ गार्ड भी मौजूद थे. मोटर बोट की व्यवस्था की गई. संयोजक विवेक शर्मा, अध्यक्ष रतनकुमार बरुआ, व्यवस्था प्रमुख विजय तिवारी, संजीव सिंह, मुन्ना राय, अमरीष दुबे, सुनील शर्मा, पंकज पांडे, जयभगवान शर्मा, सलमान खान, बाबर अंसारी, कमलेश सिंह, पप्पू कुमार, अखिल विश्व सरयू पारिण ब्राह्मण महासभा के महासचिव आर.एन. मिश्रा, हरिंदर प्रसाद, राजू मिश्रा, राणाप्रताप सिंह, उत्तम मिश्रा, आशुतोष फडणवीस, सत्यजीत डिडोलकर, मनोज सिन्हा, सुबोध कुमार, रवि प्रसाद, वर्षा चौहान, मधु शर्मा, नेहा मिश्रा, निर्मला पांडे, रागिनी शर्मा, अर्चना शर्मा, रजनी शर्मा आदि ने सहयोग दिया.

छठ पूजा समिति छठ पूजा समिति की ओर से बाराद्वारी तालाब में छठ पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों के लिए घाट की व्यवस्था की गई. प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में एनआईटी के पूर्व ट्रस्टी अनंत घरड़ और शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विकास ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. छठपूजा समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, संतोष पंडित, डी.बी. सिंह, दीपक सिंह, सरोज सिंह, राजेश तांती, विनोद दीक्षित, जमुना शर्मा, पंकज तांती, केदार साहू, हीरालाल यादव, मिथिलेश तांती, विवेक गुप्ता, निलेश पंडित, शेखर पंडित, रामलाल गुप्ता, संटू गुप्ता, गुंजन रजक, बबलू तांती, सुनील पंडित, अजय तिवारी, रमेश सिंह, सुरेंद्र पंडित, मुकेश तांती, राजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अवधेश गुप्ता, पंकज राम, औरंगजेब अंसारी, मनोज पंडित, चंदा पासवान, रमेश पंडित, प्रमोद गुप्ता, राजकिशोर सिंह, महेश पंडित, कन्हैया पंडित उपस्थित थे.

Web Title: Chhath Puja 2018: Chhath Puja is celebrated in Nagpur City

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे