महिला से की 'गंदी बात', वीडियो वायरल होने के बाद तीन यूट्यूबर्स गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2021 12:54 PM2021-01-13T12:54:32+5:302021-01-13T13:00:31+5:30

चेन्नई में तीन यूट्यूबर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये यूट्यूबर्स एक महिला के वीडियो के वायरल होने के बाद मुसीबत में फंसे हैं। महिला ने इनके चैनल पर सेक्सुअल इंटरकोर्स, सेक्सुअलिटी आदि पर बात की थी जो वायरल हो गया था।

Chennai Talks YouTube channel 3 men arrested after woman video goes viral | महिला से की 'गंदी बात', वीडियो वायरल होने के बाद तीन यूट्यूबर्स गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

'चेन्नई टॉक्स' नाम से चैनल चला रहे तीन यूट्यूबर्स गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlights'चेन्नई टॉक्स' नाम से से यूट्यूब चैनल चलाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तारएक महिला की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, महिला के अनुसार शो की स्क्रिप्ट पहले से तय थीमहिला के अनुसार चैनल ने उससे कमेंट डिसेबल करने का वादा किया था, ऐसा नहीं हुआ और अब उसे लेकर ऑनलाइन भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने 'चेन्नई टॉक्स' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई एक महिला की शिकायत के बाद की गई है। दरअसल चेन्नई टॉक्स से बात करती हुए एक महिला का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो सेक्सुअल इंटरकोर्स, सेक्सुअलिटी आदि पर बात करती नजर आ रही है।

वीडियो में दिखता है कि महिला सेक्स, कामुकता जैसे विषयों पर विस्तार से बात करती नजर आ रही है और साथ खड़ा चैनल का होस्ट हंसता है। वीडियो वायरल होने के बाद अब महिला ने शिकायत की है कि ये शो पूरी तरह स्क्रिप्टेड था और चैनल ने वादा किया था इस वीडियो पर कमेंट को डिसेबल किया जाएगा।

महिला के अनुसार हालांकि उसे ये देखकर हैरानी हुई कि ये वीडियो अन्यू यूट्यूब चैनलों पर भी मौजूद था। साथ ही चैनल की ओर से कमेंट को डिसेबल भी नहीं किया गया था। उसके सेक्स और रिलेशनशिप पर इस तरह बात करने को देखते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट किए और गालियां दी।

दिनेश, वीजे असेन और वीडियो जर्नलिस्ट अजय बाबू गिरफ्तार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 'चेन्नई टॉक्स' चैनल के मालिक दिनेश सहित वीजे असेन और कैमरामैन अजय बाबू को गिरफ्तार किया गया है।

शास्त्री नगर पुलिस ने बताया कि उन्हें ये सूचना मिली कि  चैनल का क्रू बसंत नगर बीच पर मौजूद है और लोगों से असहज कर देने वाले सवाल पूछे जा रहे हैं। बता दें कि इस चैनल के ज्यादातर वीडियो वॉक्स-पॉप अंदाज में हैं जिसमें लोगों से सीधे सवाल पूछे जाते हैं।

पुलिस ने चैनल क्रू के सभी उपकरण जब्त कर लिए हैं और आईपीसी की धारा 354(b), 294(b), 509, 506(ii) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु महिला उत्पीड़न रोकथाम एक्ट के सेक्शन 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Chennai Talks YouTube channel 3 men arrested after woman video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे