चेन्नई में आज भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी, स्कूल और कॉलेज बंद, 50 नाव सहित 689 मोटर पम्प तैयार

By विनीत कुमार | Published: November 18, 2021 08:46 AM2021-11-18T08:46:41+5:302021-11-18T08:54:12+5:30

Chennai Rains: चेन्नई समेत तमिलनाडु के कुछ जिलों में आज भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आंध्र प्रदेश पर भी इसका असर होगा। चेन्नई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Chennai Rains Update as War Room set up after red alert, school and colleges shut | चेन्नई में आज भारी बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी, स्कूल और कॉलेज बंद, 50 नाव सहित 689 मोटर पम्प तैयार

चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंंका (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तेज हवाएं भी चलेंगी।चेन्नई और इसके आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट, स्कूल और कॉलेज में छुट्टी की घोषणा।चेन्नई म्यूनिसिपल ने हालात पर नजर रखने के लिए एक विशेष वॉर रूम तैयार किया है।

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्वी हिस्से पर बने कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने के साथ आज दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

चेन्नई सहित तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों भारी बारिश हो सकती है। तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए चेन्नई, थेनी, तुतीकोरिन और डिंडिगुल जिलों में प्रशासन ने गुरुवार को लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चेन्नई की म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से हालात पर नजर रखने के लिए विशेष वॉर रूम तैयार किया गया है। साथ ही सभी ज्यादा जोखिम वाले बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के उपायों में तेजी लाने के लिए हर क्षेत्र में निगम के इंजीनियरों को नियुक्त किया गया है।

689 मोटर पम्प रखे गए हैं तैयार

चेन्नई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक पानी निकालने के लिए कुल 689 मोटर पंप के इंतजाम किए गए हैं। इसमें 448 पंप निगम के हैं जबकि 199 किराए पर लिए गए हैं। 37 अन्य को दूसरे निगमों आदि से लिया गया है। इनमें से 22 मोटर पंपों में 100 हॉर्स पावर से अधिक और 28 में 50 एचपी से अधिक की क्षमता है। ऐसे में दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों से पानी तेजी से निकाला जा सकता है।

तमिलनाडु: तेज हवाएं भी करेंगी परेशान

गुरुवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में एक या दो स्थानों पर 20.4 सेंटीमीटर की तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 अन्य जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में 19 और 20 नवंबर को भी ये स्थिति रह सकती है।

बारिश के रेड अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने तेज हवाओं के चलने  की चेतावनी भी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 'दक्षिण आंध्र प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने की संभावना है। पिछले हफ्ते तमिलनाडु में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Chennai Rains Update as War Room set up after red alert, school and colleges shut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे