चेन्नई: AIADMK का अवैध होर्डिंग बना 24 साल युवती की मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2019 12:57 PM2019-09-13T12:57:20+5:302019-09-13T12:57:20+5:30

24 साल की युवती का नाम आर सुबाश्री कांथाचेवदी है, जो एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी। कांथाचेवदी ने अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद ऑफिस से निमिलीचेरी, क्रोमपेट स्थित अपने घर जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा पल्लवराम थोरइपक्कम रेडियल रोड पर हुआ। हालांकि सुबाश्री को अस्प

Chennai: illegal hoarding of AIADMK became the cause of death of 24-year-old girl, know what is matter | चेन्नई: AIADMK का अवैध होर्डिंग बना 24 साल युवती की मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला

चेन्नई: AIADMK का अवैध होर्डिंग बना 24 साल युवती की मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला

Highlights बताया जा रहा है कि सुबाक्षी अगले महीने कनाडा जाने वाली थी।सुबाश्री एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी।

चेन्नई में एआईएडीएमके के अवैध होर्डिंग की वजह से 24 साल की एक युवती की मौत हो गई। सॉफ्टवेयर इंजिनियर अपने काम के बाद ऑफिस से घर वापस लौट रही थी कि तभी रास्ते में एआईडीएमके का अवैध होर्डिंग युवती पर गिर गया। इसके हादसे में घायल युवती को पीछे से आती टैंकर ने रौंद दिया। 

इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल की युवती का नाम आर सुबाश्री है, जो एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी। सुबाश्री ने अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद ऑफिस से निमिलीचेरी, क्रोमपेट स्थित अपने घर जा रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा पल्लवराम थोरइपक्कम रेडियल रोड पर हुआ। हालांकि सुबाश्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबाक्षी अगले महीने कनाडा जाने वाली थी। वह कनाडा जाने की तैयारी कर रही थी और बहुत खुश थी।

शादी के लिए लगाए गए थे बैनर

रिपोर्ट्स में बताया गया कि एआईएडीएमके के पूर्व पार्षद जयगोपाल ने अपने बेटे की शादी के लिए कई होर्डिंग लगाए थे। इस घटना के बाद AIADMK कार्यकर्ता भी कुछ बैनर उतारते हुए दिखाई दिए। 

टैंकर चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला तमिलनाडु ओपन प्लेसेज (डिफिगरेशन प्रिवेंशन) ऐक्ट, 1959 की धारा 4 के तहत दर्ज किया है।  वहीं, चेन्नई नगर निगम ने भी सड़क पर एक अवैध बैनर लगाने के लिए एआईएडीएमके के पदाधिकारी के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है।

Web Title: Chennai: illegal hoarding of AIADMK became the cause of death of 24-year-old girl, know what is matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे