दक्षिण में भी राहुल ने मनवाया लोहा, स्टालिन ने पीएम उम्मीदवार के लिए नाम किया प्रस्तावित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 16, 2018 10:03 PM2018-12-16T22:03:51+5:302018-12-16T22:03:51+5:30

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पस्त करने के लिए महागठबंधन ने कमर कस ली है।

chennai i propose the name of rahul gandhi for the prime ministerial candidate says dmk president mk stalin | दक्षिण में भी राहुल ने मनवाया लोहा, स्टालिन ने पीएम उम्मीदवार के लिए नाम किया प्रस्तावित

दक्षिण में भी राहुल ने मनवाया लोहा, स्टालिन ने पीएम उम्मीदवार के लिए नाम किया प्रस्तावित

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पस्त करने के लिए महागठबंधन ने कमर कस ली है। हांलाकि इस महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरह से हाल ही में कांग्रेस को तीन राज्यों में जीत हासिल हुई उससे साफ है कि अब  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे। अब इस पर रविवार को डीएमके ने अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी है।

रविवार को डीएमके के पूर्व प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण समारोह में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन  ने विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं के सामने  राहुल को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु की मिट्टी से, मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करता हूं, उन्हें फासीवादी मोदी सरकार को हराने की क्षमता मिली है।


उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने काम से देश को 5 साल में 15 साल में पीछे कर दिया है। अगर इन्हें एक और मौका दे दिया तो देश 50 साल पीछे चला जाएगा। पीएम मोदी एक राजा की तरह बर्ताव कर रहे हैं, यही वजह है कि हम सभी लोकतंत्र और देश की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं।

उन्होंने कहा कि करुणानिधी जी की याद में भारत की सभी आवाजें एक साथ मिलने जा रही है और अगले चुनाव में बीजेपी को मात दे देगी। वहीं, इस समारोह नें राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई, चुनाव आयोग जैसी संस्थानों को बर्बाद नहीं करने देंगे। हम सभी मिलकर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराएंगे।

Web Title: chennai i propose the name of rahul gandhi for the prime ministerial candidate says dmk president mk stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे