"अन्न रथ" जरूरतमंदों को करा रहा भोजन, जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा- धन्यवाद का शब्द इनके लिए छोटा है

By भाषा | Published: April 13, 2020 08:41 PM2020-04-13T20:41:50+5:302020-04-13T20:41:50+5:30

कोरोना वायरस के हो रहे परेशानियो के बीच हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के माध्यम से ज़रूरतमंदों को मुफ्त भोजन व मास्क की सुविधा मुहैया कराए जाने की जिला प्रशासन ने सराहना की है।

charitable trust providing food to the needy administration praised | "अन्न रथ" जरूरतमंदों को करा रहा भोजन, जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा- धन्यवाद का शब्द इनके लिए छोटा है

पांच रुपये नहीं दे सकते उन्हें भी संस्था सम्मान के साथ भोजन कराती है।   (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsमित्तल ने बताया, "जरूरतमंदों को अन्न रथ की सामुदायिक रसोई से समाजसेवी लोगों के घर पर ही मुफ्त नाश्ता, फल व भोजन पहुंचा रहे हैं।नवरात्रि में हमने सैकडों लोगों को फलाहार भी कराया था। पिछले हफ्ते से संस्था ने लावारिस जानवरों को भी भोजन देना शुरू किया है।

बहराइच: कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थानीय हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के माध्यम से ज़रूरतमंदों को मुफ्त भोजन व मास्क की सुविधा मुहैया कराए जाने की जिला प्रशासन ने सराहना की है। 

जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अन्न रथ  की टीम बेहतर काम कर रही है और प्रशासन को भी जब जरूरत पड़ी है इन्होंने आगे आकर लोगों की मदद की है। धन्यवाद का शब्द इनके लिए छोटा है।’’

ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे "अन्न रथ" के संचालक संदीप मित्तल ने दावा किया कि वह अपने अन्य समाजसेवी साथियों के साथ दिन रात लग कर लॉकडाउन के दौरान अब तक तीस हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त भोजन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की शुरूआत में दूर दराज के महानगरों से हजारों कामगार शहर की सीमा पर पहुंच रहे थे तब जिला प्रशासन को भी अन्न रथ की मदद लेनी पड़ी थी।  मित्तल ने बताया, "जरूरतमंदों को अन्न रथ की सामुदायिक रसोई से समाजसेवी लोगों के घर पर ही मुफ्त नाश्ता, फल व भोजन पहुंचा रहे हैं।

नवरात्रि में हमने सैकडों लोगों को फलाहार भी कराया था। पिछले हफ्ते से संस्था ने लावारिस जानवरों को भी भोजन देना शुरू किया है।"   मित्तल के अनुसार, ट्रस्ट द्वारा बीते दो सालों से  जिला अस्पताल व आसपास के नर्सिंग होमों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को स्वैच्छिक पांच रूपये लेकर घर जैसा ताजा और गर्म भोजन अस्पताल गेट पर रोजाना मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, जो पांच रुपये नहीं दे सकते उन्हें भी संस्था सम्मान के साथ भोजन कराती है।  

Web Title: charitable trust providing food to the needy administration praised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे