आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू से 6 गुना ज्यादा अमीर हैं उनके 3 साल के पोते नारा देवांश, जानें उनकी संपत्ति

By स्वाति सिंह | Published: November 22, 2018 10:59 AM2018-11-22T10:59:41+5:302018-11-22T11:01:34+5:30

बीते वर्ष सीएम ने अपनी कुल संपत्ति 69.28 करोड़ बताई थी जी इस साल बढ़कर 81.83 करोड़ रुपये हो गई।

Chandrababu Naidu Declares Assets, his Grandson 6 Times Richer than CM | आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू से 6 गुना ज्यादा अमीर हैं उनके 3 साल के पोते नारा देवांश, जानें उनकी संपत्ति

आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू से 6 गुना ज्यादा अमीर हैं उनके 3 साल के पोते नारा देवांश, जानें उनकी संपत्ति

चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति घोषित की। सीएम नायडू द्वारा घोषित संपत्ति के मुताबिक बीते साल में उन्हें 12.5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू बीते आठ साल से लगातार अपनी संपत्ति घोषित करते रहे हैं। 

वहीं, एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रीफॉर्म ने इस साल के शुरू में ही सीएम नायडू को देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री घोषित किया था। बीते वर्ष सीएम ने अपनी कुल संपत्ति 69.28 करोड़ बताई थी जो इस साल बढ़कर 81.83 करोड़ रुपये हो गई। मतलब ये कि एक साल के भीतर सीएम की संपत्ति में 12.55 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 

यही नहीं बल्कि सीएम नायडू के साढ़े तीन साल के पोते नारा देवांश के पास अपने दादा से 6 गुना ज्यादा की संपत्ति हैं। उनकी पत्नी की संपत्ति में भी 25 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ तक का इजाफा हुआ है। 

पिछले चार साल में साढ़े पांच करोड़ रुपये बढ़ी केसीआर की संपत्ति

तेलंगाना की कार्यवाहक सरकार के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की संपत्ति पिछले चार साल में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये बढ़ी है और उन्होंने 16 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। गजवेल विधानसभा सीट से नामांकन भरते हुए राव ने आयोग को सौंपे गए हलफनामे में यह जानकारी दी है।

दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को दिए गए हलफनामे के अनुसार, कार के चुनाव चिन्ह वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के पास अपनी कोई कार नहीं है। राव की कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 2018 में 22.61 करोड़ रुपये है जबकि 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति 15.95 करोड़ रुपये की बताई थी।

इस दौरान राव की देनदारी 2014 के 7.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 8.89 करोड़ रुपये हो गई है। राव ने 2014 के आम चुनावों के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास 37.70 एकड़ कृषि भूमि है जो 2018 में बढ़कर 54.24 एकड़ हो गई है।

राव का कहना है कि उनके खिलाफ पृथक तेलंगाना राज्य के आंदोलन से जुड़े 64 आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन सभी की सुनवाई अलग-अलग स्तर पर चल रही है।

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Chandrababu Naidu Declares Assets, his Grandson 6 Times Richer than CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे