चंडीगढ़ ने कोविड-19 पाबंदियों में ढील दी, शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

By भाषा | Published: June 15, 2021 07:47 PM2021-06-15T19:47:00+5:302021-06-15T19:47:00+5:30

Chandigarh relaxes Kovid-19 restrictions, shops will open till 7 pm | चंडीगढ़ ने कोविड-19 पाबंदियों में ढील दी, शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

चंडीगढ़ ने कोविड-19 पाबंदियों में ढील दी, शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

चंडीगढ़, 15 जून चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को कोविड पाबंदियों में और ढील देते हुए शहर में सभी दुकानों को शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दे दी।

सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी। दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे।’’ प्रशासन ने इससे पहले आठ जून को दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति दी थी।

बयान के मुताबिक, मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में शहर प्रशासन ने रात 10:30 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। पहले यह समय रात 10 से सुबह पांच बजे तक का था।

बयान के अनुसार शहर में अब रेस्तरां सुबह 10 से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले सकेंगे।

चंडीगढ़ में सोमवार को कोविड के 50 नए मामले आए थे, शहर में अभी तक कुल 61,160 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बयान के अनुसार, बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) 18 साल से कम उम्र के लोगों का सीरो सर्वे करेगा क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं हुआ है। बयान के अनुसार, ‘‘सीरो सर्वे के परिणाम के आधार पर आगे इस आयु वर्ग के लिये टीकाकरण रणनीति तय करने में आसानी होगी।’’ उसने कहा गया है कि नाबालिगों का अभी तक देश में कहीं भी सीरो सर्वे नहीं हुआ है।

बयान के अनुसार, संक्रमण की तीसरी लहर में नाबालिगों (18 साल से कम उम्र के बच्चों) के प्रभावित होने के अनुमान के बीच यह सर्वे रणनीति बनाने में मददगार साबित हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandigarh relaxes Kovid-19 restrictions, shops will open till 7 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे