Chandigarh Mayor Election 2022: भाजपा की सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की मेयर, AAP की अंजू कात्या को एक वोट से हराया

By रुस्तम राणा | Published: January 8, 2022 06:52 PM2022-01-08T18:52:52+5:302022-01-08T18:58:51+5:30

चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में कुल 28 वोट पड़े। जहां बीजेपी को 14 वोट हासिल हुए, जबकि 13 वोट आम आदमी पार्टी को 13 वोट हासिल हुए। जबकि पीठासीन अधिकारी के द्वारा एक वोट को इनवैलिड कर दिया गया।

Chandigarh Mayor Election 2022 BJP’s Sarabjit Kaur is the new Chandigarh mayor | Chandigarh Mayor Election 2022: भाजपा की सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की मेयर, AAP की अंजू कात्या को एक वोट से हराया

Chandigarh Mayor Election 2022: भाजपा की सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की मेयर, AAP की अंजू कात्या को एक वोट से हराया

Highlightsकुल 28 वोटों में सरबजीत कौर को मिले 14 वोट नतीजे आने के बाद AAP ने किया हंगामा, पक्षपात का लगाया आरोप

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की सरबजीत कौर ढिल्लों शनिवार को आम आदमी पार्टी की अंजू कत्याल को एक वोट से हराकर चंडीगढ़ की नई मेयर चुनी गईं। 35 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सदस्य ने चंडीगढ़ नगर निगम (एमसी) के मेयर चुनाव में मतदान से परहेज किया। 

सरबजीत कौर को मिले कुल 14 वोट 

चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में कुल 28 वोट पड़े। जहां बीजेपी को 14 वोट हासिल हुए, जबकि 13 वोट आम आदमी पार्टी को 13 वोट हासिल हुए। जबकि पीठासीन अधिकारी के द्वारा एक वोट को इनवैलिड कर दिया गया। चंडीगढ़ में बड़ी पार्टी होने के बावजूद आम आदमी पार्टी  मेयर का चुनाव नहीं जीत सकी। चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी ने पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। 

बीजेपी के दलीप शर्मा बने डिप्टी मेयर

वार्ड नंबर छह से पार्षद सरबजीत कौर ढिल्लों पूर्व पार्षद जगतार सिंह ढिल्लों की पत्नी हैं और मनीमाजरा में रहती हैं। उन्होंने बीए सेकेंड ईयर तक पढ़ाई की है। अपने पति का वार्ड एक महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वहीं बीजेपी के दलीप शर्मा ने आप की प्रेम लता को हराकर सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव जीता। शर्मा को पड़े 28 वोटों में से 15 और लता को 13 वोट ही मिल सके।  

पिछले वर्ष 24 दिसंबर को हुए थे चंडीगढ़ के निकाय चुनाव

आपको बता दें कि 24 दिसंबर को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को 14, बीजेपी को 12, कांग्रेस को 8 और अकाली दल को एक सीट मिली थी। वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष देविंदर बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला के बीजेपी में शामिल होने से सदन में उसके वोटों की संख्या 14 हो गई। इसके साथ ही बीजेपी के पास एक और वोट शहर की सांसद किरण खेर का भी है।

Web Title: Chandigarh Mayor Election 2022 BJP’s Sarabjit Kaur is the new Chandigarh mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे