जब वकील को लगा कि अदालत का मूड खराब है, अनुरोध किया कि किसी और दिन सुनवाई हो, जज ने कहा, ओके

By भाषा | Published: February 21, 2020 01:50 PM2020-02-21T13:50:47+5:302020-02-21T13:50:47+5:30

न्यायाधीश आर एन रैना ने वकील के एस सिद्धू के अनुरोध को दर्ज भी किया है। इस माह की शुरुआत में मामला सुनवाई के लिए आया था। वकील ने देखा कि उसके मामले से पहले के चार मामलों को अदालत ने खारिज कर दिया है जिसके बाद उन्होंने मामले के स्थगन का अनुरोध किया।

Chandigarh: Counsel feels court's in bad mood, judge adjourns case | जब वकील को लगा कि अदालत का मूड खराब है, अनुरोध किया कि किसी और दिन सुनवाई हो, जज ने कहा, ओके

न्यायाधीश आर एन रैना ने वकील के एस सिद्धू के अनुरोध को दर्ज भी किया है।

Highlightsमैं स्थगन की अनुमति देता हूं लेकिन यह कहने से नहीं चूकूंगा कि वे मामले मंजूरी देने लायक नहीं थे।अनुरोध किया कि किसी और दिन मामले की सुनवाई की जाए।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक अजीब मामला उस वक्त सामने आया जब एक वकील को लगा कि अदालत का मूड खराब है और यह भांपते हुए उसने मामले में स्थगन की मांग की और न्यायाधीश ने वकील के इस अनुरोध को मान लिया।

न्यायाधीश आर एन रैना ने वकील के एस सिद्धू के अनुरोध को दर्ज भी किया है। इस माह की शुरुआत में मामला सुनवाई के लिए आया था। वकील ने देखा कि उसके मामले से पहले के चार मामलों को अदालत ने खारिज कर दिया है जिसके बाद उन्होंने मामले के स्थगन का अनुरोध किया।

न्यायमूर्ति रैना ने चार फरवरी के अपने आदेश में कहा,‘‘चार जरूरी मामलों को एक के बाद एक खारिज किए जाने के अदालत के फैसलों से वकील ने यह मान लिया कि अदालत का मूड खराब है और अनुरोध किया कि किसी और दिन मामले की सुनवाई की जाए। मैं स्थगन की अनुमति देता हूं लेकिन यह कहने से नहीं चूकूंगा कि वे मामले मंजूरी देने लायक नहीं थे।’’ 

Web Title: Chandigarh: Counsel feels court's in bad mood, judge adjourns case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे