Centre Ias Change: नया स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और राजेश कुमार सिंह होंगे नया रक्षा सचिव, केंद्र ने कई आईएएस बदले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2024 11:48 AM2024-08-17T11:48:51+5:302024-08-17T11:50:01+5:30

Centre Ias Change:30 सितंबर को अपूर्व चंद्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद पुण्य सलिला श्रीवास्तव स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालेंगी।

Centre Ias Change New Health Secretary Punya Salila Srivastava Rajesh Kumar Singh will be new Defense Secretary Center changes many IAS | Centre Ias Change: नया स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और राजेश कुमार सिंह होंगे नया रक्षा सचिव, केंद्र ने कई आईएएस बदले

जिंतेद्र सिंह

Highlightsराजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है।रक्षा मंत्रालय में ओएसडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।31 अक्टूबर, 2024 को अरमाने गिरिधर के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा सचिव का पद संभालेंगे।

Centre Ias Change: केंद्र सरकार ने सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह पुण्य सलिला श्रीवास्तव को नया स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव श्रीवास्तव प्रारंभ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) का कार्यभार संभालेंगी। इसके अनुसार वह 30 सितंबर को अपूर्व चंद्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालेंगी।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह रक्षा मंत्रालय में ओएसडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह 31 अक्टूबर, 2024 को अरमाने गिरिधर के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा सचिव का पद संभालेंगे।

अल्पसंख्यक मामलों के सचिव कटिकिथला श्रीनिवास अगले आवास एवं शहरी मामलों के सचिव होंगे। वरिष्ठ नौकरशाह दीप्ति उमाशंकर को भारत के राष्ट्रपति का नया सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव होंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नागराजू मद्दिराला, जो वर्तमान में कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, जोशी के स्थान पर नए वित्तीय सेवा सचिव होंगे। 

अरुणीश चावला को केंद्रीय संस्कृति सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

वरिष्ठ नौकरशाह अरुणीश चावला को संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स विभाग में सचिव के पद पर तैनात चावला इस पद पर नियमित नियुक्ति होने तक अथवा अगले आदेश तक कार्यभार संभालेंगे।

इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को बुधवार को अजय कुमार भल्ला के स्थान पर अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है। वह केंद्रीय संस्कृति सचिव के पद पर तैनात थे। 

Web Title: Centre Ias Change New Health Secretary Punya Salila Srivastava Rajesh Kumar Singh will be new Defense Secretary Center changes many IAS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे