खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को लेकर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेज भी ऐसा करते थे

By रुस्तम राणा | Published: July 25, 2022 03:57 PM2022-07-25T15:57:02+5:302022-07-25T16:00:17+5:30

केजरीवाल कहा, केंद्र सरकार ने दही, लस्सी, गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया है। अंग्रेज ऐसा ही करते थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में हमने लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने की कोशिश की है।

Centre have imposed GST on curd, lassi, wheat, rice & other food items The British used to do the same says Delhi CM Arvind Kejriwal | खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को लेकर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेज भी ऐसा करते थे

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को लेकर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेज भी ऐसा करते थे

Highlightsकेजरीवाल ने केंद्र से बढ़े हुए जीएसटी को वापस लेने की अपील की दिल्ली सीएम ने कहा- दिल्ली में हमने लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने की कोशिश की हैआप के राष्ट्रीय संयोजक ने हिमाचल के सोलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

शिमला: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज लोग महंगाई से परेशान हैं। उन्होंने (केंद्र सरकार ने) दही, लस्सी, गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया है। अंग्रेज ऐसा ही करते थे। राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में हमने लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में इलाज, पानी, बिजली मुफ्त की। हम यह सब करने में सक्षम हैं क्योंकि हमने भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया है। हमने कोई कर नहीं बढ़ाया है। उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार से बढ़ा हुआ जीएसटी वापस लेने की अपील करता हूं। यहां हिमाचल में आप की सरकार बनाएं, हम आपको महंगाई से राहत देंगे। 

वहीं इस दौरान केजरीवाल के साथ मंच पर पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी थे। उन्होंने भी सोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पंजाब सीएम ने कहा, आम आदमी पार्टी पूरे देश में फैल रही है और इसलिए कई समस्याएं आएंगी। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश में एक ईमानदार सरकार बनाएं। हमें अपने राज्य और देश को आगे ले जाना चाहिए।

आपको बता दें कि हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी सियासी जमीन तलाश रही है। पार्टी पंचायत स्तर पर अपना ढांचा तैयार कर रही है। पार्टी लगातार प्रदेश में अपने परिवार को बढ़ा रही है। इसके चलते पंचायत स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। 

Web Title: Centre have imposed GST on curd, lassi, wheat, rice & other food items The British used to do the same says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे