सेंट्रल विस्टा : डीडीए ने दो भूखंडों के इस्तेमाल को बदलने की पेशकश की

By भाषा | Published: March 3, 2021 01:12 AM2021-03-03T01:12:32+5:302021-03-03T01:12:32+5:30

Central Vista: DDA offers to change the use of two plots | सेंट्रल विस्टा : डीडीए ने दो भूखंडों के इस्तेमाल को बदलने की पेशकश की

सेंट्रल विस्टा : डीडीए ने दो भूखंडों के इस्तेमाल को बदलने की पेशकश की

नयी दिल्ली, दो मार्च दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने चार भूखंडों के भूमि इस्तेमाल को बदलने का प्रस्ताव दिया है, इनमें दो वे भूखंड भी शामिल हैं जिसका उपयोग सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत नए प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्माण के लिए किए जाने की संभावना है।

पिछले हफ्ते जारी सार्वजनिक सूचना में डीडीए ने दो भूखंडों के इस्तेमाल को बदलने की पेशकश की है। प्रत्येक भूखंड का क्षेत्रफल साढे नौ एकड़ है और यह मोतीलाल नेहरू मार्ग एवं के कामराज मार्ग के बीच (भूखंड संख्या 38) तथा डलहौजी मार्ग एवं टू-टू मार्ग के बीच (भूखंड संख्या 36) स्थित है।

नया प्रधानमंत्री कार्यालय इन्हीं दोनों भूखंडों पर बनने की संभावना है । नोटिस में डीडीए ने 30 दिन में लोगों से सुझाव या आपत्ति देने को कहा है।

इसी तरह डीडीए ने डलहौजी मार्ग एवं त्यागराज मार्ग के बीच स्थित 12.8 एकड़ के भूखंड तथा 6.54 एकड़ के एक अन्य भूखंड के इस्तेमाल को बदलने की भी पेशकश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Vista: DDA offers to change the use of two plots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे