केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

By भाषा | Published: June 9, 2021 12:48 AM2021-06-09T00:48:00+5:302021-06-09T00:48:00+5:30

Central team visits cyclone affected East Medinipur district | केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

केंद्रीय दल ने चक्रवात प्रभावित पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया

कोलकाता, आठ जुलाई चक्रवात यास से प्रभावित पश्चिम बंगाल के इलाकों का दौरा करने गए सात सदस्यीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने दल से हर साल आने वाली ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया।

अधिकारियों ने बताया कि अंतर मंत्रालयी दल ने दो समूहों में बंटकर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दीघा, संकरपुर, ताजपुर और मंदरमणि इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर दल के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, जिन्होंने दल से स्थायी तटबंध के निर्माण का अनुरोध किया।

दौरे के दूसरे दिन दल के सदस्यों ने दीघा-संकरपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central team visits cyclone affected East Medinipur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे