Railway 10th Passed Jobs 2022: 10वीं पास के लिए निकली बंपर जॉब्स, 2422 अपरेंटिस के पदों पर बिना परीक्षा होगा डायरेक्ट चयन, जानें कैसे करें अप्लाई, क्या होगी फीस और आखिरी तारीख

By आजाद खान | Published: January 19, 2022 10:53 AM2022-01-19T10:53:05+5:302022-01-19T10:57:29+5:30

सेंट्रल रेलवे के इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर भी जा सकते हैं।

Central Railway issued class 10th passed jobs for 2422 apprentice know how to apply last date exam fees rrccr.com | Railway 10th Passed Jobs 2022: 10वीं पास के लिए निकली बंपर जॉब्स, 2422 अपरेंटिस के पदों पर बिना परीक्षा होगा डायरेक्ट चयन, जानें कैसे करें अप्लाई, क्या होगी फीस और आखिरी तारीख

Railway 10th Passed Jobs 2022: 10वीं पास के लिए निकली बंपर जॉब्स, 2422 अपरेंटिस के पदों पर बिना परीक्षा होगा डायरेक्ट चयन, जानें कैसे करें अप्लाई, क्या होगी फीस और आखिरी तारीख

Highlightsसेंट्रल रेलवे ने कुल 2422 अपरेंटिस के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं।इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2021 है।

Railway 10th Passed Jobs 2022: रेलवे में नौकरी पाने वाले लोगों के एक अच्छी खबर आई है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अपरेंटिस के लिए बंपर नौकरियां निकाली है जिसके तहत 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सेंट्रल रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है और बताया है कि इसके लिए कुल 2422 अपरेंटिस पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। बता दें कि ये भर्तियां सेंट्रल रेलवे में फिटर, वेल्डर, टर्नर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। इस भर्ती में बिना कोई टेस्ट के डायरेक्ट चयन किया जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 16 फरवरी 2021 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, पास हुए अभ्यर्थियों की भर्ती मुंबई, क्लस्टर भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में स्थिति विभिन्न यूनिट्स पर की जाएगी। अगर आप इससे जुड़ी पुरी जानकारी लेना चाहते है तो आप www.rrccr.com पर जाकर सभी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। 

योग्यता क्या होनी चाहिए?

नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT से मान्यता होनी चाहिए। 

अप्लाई करने वालों की आयु सीमा क्या होगी?

बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्लाई करने वालों की आयु सीमा न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

रिक्तियों का विवरण कुछ इस प्रकार है

कुल पदों की संख्या-  2422 
मुंबई क्लस्टर (एमएमसीटी): 1659
भुसावल क्लस्टर: 418
पुणे क्लस्टर: 152
नागपुर क्लस्टर: 114
सोलापुर क्लस्टर: 79

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख क्या है?

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पद के आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2021 है।

आवेदन की फीस क्या है?

इन पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपए का भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इस शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/एसबीआई चालान आदि का उपयोग करके भी किया जा सकता है।

आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

कुल 2422 अपरेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना होगा। 
इसके बाद फिर आपको रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर आपके सामने फॉर्म आ जाएगा जिसे आप भरें और फीस जमा कर दें। 
इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
और फिर फॉर्म की एक कॉपी को डाउनलोड कर अपने पास रख लें ताकि उसे आप आगे चलकर इस्तेमाल कर पाएं। 

Web Title: Central Railway issued class 10th passed jobs for 2422 apprentice know how to apply last date exam fees rrccr.com

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे