गुलाब नबी आजाद के बयान का लश्कर ने किया समर्थन, रवि शंकर बोले- शर्मनाक, इससे पाकिस्तान खुश होगा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 22, 2018 12:56 PM2018-06-22T12:56:49+5:302018-06-22T13:22:44+5:30

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनका ये बयान गैर जिम्मेदाराना और देश को तोड़ने वाला बयान है। पीएम मोदी से नफरत करने के चलते उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। कांग्रेस देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी है।  

central law minister Ravi Shankar Prasad ghulam nabi azad jammu kashmir army congress rahul gandhi | गुलाब नबी आजाद के बयान का लश्कर ने किया समर्थन, रवि शंकर बोले- शर्मनाक, इससे पाकिस्तान खुश होगा

गुलाब नबी आजाद के बयान का लश्कर ने किया समर्थन, रवि शंकर बोले- शर्मनाक, इससे पाकिस्तान खुश होगा

नई दिल्ली, 22 जून। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनका ये बयान गैर जिम्मेदाराना और देश को तोड़ने वाला बयान है। पीएम मोदी से नफरत करने के चलते उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। कांग्रेस देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी है। कांग्रेस के नेताओं का आतंकी संगठन लश्कर ने समर्थन किया है। एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति का सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर

कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा कि, एक आतंकी को मारने के लिए 13 नागरिकों को मार दिया जाता है। हाल के आंकड़ों पर गौर करें तो सेना की कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ ज्यादा और आंतकियों के खिलाफ कम हुई है। घाटी में हालात बिगड़ने का मुख्य कारण यह है कि मोदी सरकार बातचीत करने की बजाय कार्रवाई करने में ज्यादा यकीन रखती है। ऐसा लगता है कि वे हमेशा हथियार इस्तेमाल करना चाहते हैं।


इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पिछली सरकार और साल 2014 में बनी मोदी सरकार के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि, पिछले तीन सालों में आतंकियों और उनकी मदद करने की कमर टूटी है। हमरी सरकार ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा बंदी की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, गुलाब नबी आजाद के इस शर्मनाक बयान से पाकिस्तान खुश होगा।

यह भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया करने जम्मू-कश्मीर पहुंचे ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोः रिपोर्ट्स

उन्होंने कहा कि, गुलाम नबी आजाद के इस बयान से पाकिस्तान खुश होगा। वहीं गुलाम नबी आजाद के इस बयान का आतंकी संगठन लश्कर-ऐ-तैयबा ने समर्थन किया है। लश्कर ने गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने कहा है कि, वहां के नेता गुलाम नबी आजाद ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है। भारत की ओर से एक बार फिर जगमोहन (पूर्व में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर) के समय को लागू किया जा रहा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: central law minister Ravi Shankar Prasad ghulam nabi azad jammu kashmir army congress rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे