केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए : पायलट

By भाषा | Published: January 20, 2021 11:42 PM2021-01-20T23:42:17+5:302021-01-20T23:42:17+5:30

Central government should accept farmers' demands: Pilot | केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए : पायलट

केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए : पायलट

जयपुर, 20 जनवरी राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में तीनों कृषि कानूनों को पारित कराया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मानकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए।

पायलट ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा ‘‘किसान कई हफ्तों से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है, ना सार्थक चर्चा करना चाहती है। ये तीनों कृषि कानून जल्दबाजी में पारित किए गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों पर अलगाववादी, नक्सवादी होने का आरोप लगाना अन्नदाता का अपमान है। केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should accept farmers' demands: Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे