कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए CBI ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, मिला ये जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 12:29 PM2019-09-19T12:29:22+5:302019-09-19T12:38:24+5:30

दूसरी तरफ राजीव कुमार ने अलीपुर जिला अदालत में केविएट अर्जी दाखिल की है। राजीव कुमार ने कहा कि अगर सीबीआई उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल करती है तो उनकी बात भी सुना जाए।

Central Bureau of Investigation sends a letter to DGP, West Bengal seeking former Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar's active contact number for communication | कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए CBI ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, मिला ये जवाब

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए CBI ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, मिला ये जवाब

Highlightsराजीव कुमार ने अलीपुर जिला अदालत में केविएट अर्जी दाखिल की है। सीबीआई ने मामले में मदद के वास्ते उसके समक्ष पेश होने के लिए कुमार को नोटिस दिया था।

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के सक्रिय नंबर की सीबीआई को तलाश है। इस संबंध में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखा है। राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने राजीव कुमार से संबंधित जानकारी मांगने वाले सीबीआई के एक पत्र का औपचारिक जवाब देते हुए कहा कि नौ सितंबर से 25 सितंबर तक के आधिकारिक अवकाश पर चल रहे कुमार से इसके बाद से संपर्क नहीं हो सका है।

दूसरी तरफ राजीव कुमार ने अलीपुर जिला अदालत में केविएट अर्जी दाखिल की है। राजीव कुमार ने कहा कि अगर सीबीआई उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल करती है तो उनकी बात भी सुना जाए। 

अग्रिम जमानत याचिका खारिज

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सारदा चिटफंड मामले में अपनी अग्रिम जमानत याचिका पर बारासात जिला एवं सत्र अदालत से मंगलवार को राहत नहीं मिली। इससे कुछ घंटे पहले एक विशेष अदालत ने उनकी याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया था। कुमार सारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे। 

पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन

सीबीआई ने मामले में मदद के वास्ते उसके समक्ष पेश होने के लिए कुमार को नोटिस दिया था। कुमार इस मामले के सिलसिले में मंगलवार को सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने कुमार का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।

Web Title: Central Bureau of Investigation sends a letter to DGP, West Bengal seeking former Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar's active contact number for communication

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे