केंद्र कश्मीर में विपक्षी दल के नेताओं को दबाना चाहता है: पीडीपी

By भाषा | Published: November 27, 2020 01:16 AM2020-11-27T01:16:22+5:302020-11-27T01:16:22+5:30

Center wants to suppress opposition party leaders in Kashmir: PDP | केंद्र कश्मीर में विपक्षी दल के नेताओं को दबाना चाहता है: पीडीपी

केंद्र कश्मीर में विपक्षी दल के नेताओं को दबाना चाहता है: पीडीपी

श्रीनगर, 26 नवंबर पीडीपी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र कश्मीर में भय का माहौल बनाना चाहता है और घाटी में विपक्षी दलों के नेताओं को दबाना चाहता है।

यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पीडीपी महासचिव गुलाम नबी हंजुरा ने कहा कि पार्टी के युवा नेता वाहिद पारा की गिरफ्तारी के समय को लेकर सवाल खड़ा होता है

हंजुरा ने कहा, "पारा पुलवामा से एक उम्मीदवार हैं। उनकी गिरफ्तारी का समय देखें। यदि वह किसी अपराध में शामिल हैं, तो वे उन्हें चुनाव से पहले या बाद में गिरफ्तार कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"

पीडीपी की युवा शाखा के अध्यक्ष पारा ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर में पुलवामा से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्हें बुधवार को एनआईए ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया।

हंजुरा ने कहा कि कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके खिलाफ सीबीआई ने रोशनी योजना घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center wants to suppress opposition party leaders in Kashmir: PDP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे