बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र को अधिक से अधिक टीके खरीदने चाहिए : सिसोदिया

By भाषा | Published: June 9, 2021 11:36 AM2021-06-09T11:36:22+5:302021-06-09T11:36:22+5:30

Center should buy more and more vaccines to keep children safe: Sisodia | बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र को अधिक से अधिक टीके खरीदने चाहिए : सिसोदिया

बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र को अधिक से अधिक टीके खरीदने चाहिए : सिसोदिया

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि केन्द्र को पूरी सक्रियता से बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके खरीदने चाहिए, क्योंकि कई देशों ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने विशेषज्ञों की इस राय का हवाला देते हुए बच्चों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है कि बच्चे कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से प्रभावित हो सकते हैं।

सिसोदिया ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया ने 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टीकों पर काम शुरू कर दिया है। केन्द्र सरकार को हमारे बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी सक्रियता से अधिक से अधिक टीके खरीदने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए।’’

भारत में अभी 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा रहे हैं। नयी दिल्ली स्थित एम्स और पटना के एम्स में दो वर्ष के बच्चों से ले कर 18 वर्ष के किशोरों की, ‘कोवैक्सीन’ टीके का असर पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should buy more and more vaccines to keep children safe: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे