कोरोना महामारी के बीच केंद्र ने जम्मू से सीएपीएफ की 10 कंपनियों को हटाया, नौ इकाइयों को महाराष्ट्र भेजा

By भाषा | Published: May 16, 2020 08:57 PM2020-05-16T20:57:06+5:302020-05-16T20:57:06+5:30

मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की चार, सीआरपीएफ की दो और सीआईएसएफ की तीन इकाइयों को महाराष्ट्र भेजने का आदेश दिया है।

Center removes 10 companies of CAPF from Jammu, nine units sent to Maharashtra amid Corona epidemic | कोरोना महामारी के बीच केंद्र ने जम्मू से सीएपीएफ की 10 कंपनियों को हटाया, नौ इकाइयों को महाराष्ट्र भेजा

कोरोना महामारी के बीच केंद्र ने जम्मू से सीएपीएफ की 10 कंपनियों को हटाया, नौ इकाइयों को महाराष्ट्र भेजा

Highlights आरएएफ की मुंबई स्थित इकाई से चार कंपनियों को तैनात किए जाने का आदेश दिया गया है।राज्य के पुलिसकर्मी रात-दिन काम कर रहे हैं और कई जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 कंपनियों को हटाने और ऐसी नौ इकाइयों को महाराष्ट्र भेजने का शनिवार को आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र से 1,000 से अधिक जवानों की 10 इकाइयों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में तैनात अर्द्धसैनिक बलों की किसी इकाई को छुआ नहीं गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, इन 10 इकाइयों में तीन-तीन इकाई केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस से हैं, जबकि दो-दो इकाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से हैं। इस बीच, मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की चार, सीआरपीएफ की दो और सीआईएसएफ की तीन इकाइयों को महाराष्ट्र भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लिए पांच कंपनियां जम्मू से बुलाई गई हैं और आरएएफ की मुंबई स्थित इकाई से चार कंपनियों को तैनात किए जाने का आदेश दिया गया है।

राज्य ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल पर काम के अत्यधिक बोझ का हवाला देते हुए उसे राहत देने के लिए हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 कंपनियों को तैनात किए जाने की मांग की थी।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मी रात-दिन काम कर रहे हैं और कई जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में इन्हें आराम दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, '' ईद का त्योहार भी करीब है और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए पुलिस को थोड़ा आराम चाहिए। हालांकि, हमने केंद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी तैनात किए जाने का अनुरोध किया है।'' 

Web Title: Center removes 10 companies of CAPF from Jammu, nine units sent to Maharashtra amid Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे