केंद्र ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए विशेष ट्रेन चलाने को दी मंजूरी

By भाषा | Published: September 12, 2019 01:19 AM2019-09-12T01:19:22+5:302019-09-12T01:19:22+5:30

राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय से सुल्तानपुर लोधी तक विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। सुल्तानपुर लोधी में पहले सिख गुरु को ज्ञान प्राप्त हुआ था और वहां उन्होंने अपने जीवन के 17 साल बिताए थे। 

Center approved to run special train for 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev | केंद्र ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए विशेष ट्रेन चलाने को दी मंजूरी

केंद्र ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए विशेष ट्रेन चलाने को दी मंजूरी

पंजाब सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव के 550वीं जयंती समारोह के लिए सुल्तानपुर लोधी से नयी दिल्ली को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन चलाने के उसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेल मंत्रालय ने चार अक्टूबर से नयी दिल्ली-लुधियाना शताब्दी को लोहियां खास तक हफ्ते में पांच दिन इंटर सिटी एक्सप्रेस के तौर पर चलाने का निर्णय किया है जहां उसका एक ठहराव सुल्तानपुर लोधी होगा।

इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह सात बजे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और लुधियाना एवं जालंधर के रास्ते दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी। यह लोहियां खास से दोपहर तीन बजकर 35 मिनट से रवाना होगी और रात 11 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी।

राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय से सुल्तानपुर लोधी तक विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। सुल्तानपुर लोधी में पहले सिख गुरु को ज्ञान प्राप्त हुआ था और वहां उन्होंने अपने जीवन के 17 साल बिताए थे। 

Web Title: Center approved to run special train for 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब